नागौर, डीडवाना, कुचामन, ब्यावर और अजमेर के प्रतिभागियों ने किया प्रदर्शन
(अजमेर) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर में जिला स्तर पर विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम का आगाज़ हुआ। इसके पहले दिन लगभग 50 प्रतिभागियों ने ‘‘एक देश एक चुनाव’’ विषय पर अपने बेबाक विचारों को प्रस्तुत किया।
प्रतिभागियों के पंजीयन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज शिक्षा राजस्थान के सहायक निदेशक प्रो. सुशील कुमार बिस्सु तथा अध्यक्षता सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार बहरवाल द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि नेहरू युवा केन्द्र अजमेर के जिला युवा अधिकारी जयेश मीना रहे।
उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मनोज कुमार बहरवाल ने विश्व के विभिन्न लोकतांत्रिक देश की चुनाव प्रणालियों का उदाहरण देते हुए ‘‘एक देश एक चुनाव’’ के महत्व को समझाया और प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की।
उन्होंने बताया कि युवा संसद का आयोजन ‘‘एक देश एक चुनाव’’ थीम पर किया गया। इसमें अजमेर, ब्यावर, नागौर तथा डीडवाना, कुचामन जिलों के 75 प्रतिभागियों ने आयोजन के प्रथम दिवस पर भारतीय संसदीय परंपरा के अनुरूप अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया। गुरूवार को 75 प्रतिभागी युवा संसद में भाग लेंगे। अंतिम रूप से चुने जाने वाले सर्वश्रेष्ठ 10 प्रतिभागी राज्य स्तर पर राजस्थान विधानसभा में होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
मुख्य अतिथि कॉलेज शिक्षा राजस्थान के सहायक निदेशक प्रो. सुशील कुमार बिस्सु ने अपने उद्बोधन में ‘‘एक राष्ट्र एक चुनाव’’ की संकल्पना की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए वर्तमान केंद्रीय सरकार के इस संदर्भ में प्रयासों को आवश्यक बताया। प्रो. बिस्सू ने कर्तव्य पालन और राष्ट्र कल्याण की महती अभिलाषा से ओतप्रोत युवा शक्ति के निर्माण की बात कही।
जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने प्रतिभागियों को युवा संसद की कार्यवाही के विभिन्न नियमों से अवगत करवाया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ. हरभान सिंह ने प्रतिभागियों के राज्य स्तर पर चयन के विभिन्न मापदंडों से परिचित कराया। प्रतिभागियों ने ‘‘एक देश एक चुनाव’’ के गुण और दोषों के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। इसमें चुनाव के सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक और व्यावहारिक पक्ष पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में डॉ. गिरीश सिंह, डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ. सुनील वर्मा, संजय शर्मा, शिल्पा कच्छावा रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आस्था दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशुतोष पारीक, डॉ. उमेश दत्त, डॉ. विजय कुमार एवं डॉ. सीमा गोठवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. राजेश मीणा, डॉ. प्रकाशचन्द्र शर्मा, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. योगिता मोतियानी, डॉ. प्रियंका कुमावत, डॉ. मोहित कुमार सैनी, एन एस एस स्वयंसेवक मीनाक्षी शर्मा एवं अन्य स्वयंसेवक, सेविकाओं का विशेष योगदान रहा।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment