(अजमेर) राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत राजस्थान प्रदेश के नवीन जिलों की संरचना के लिए आज 4 मार्च से आगामी 11 मार्च तक कमला नेहरु प्रदेशीय क्षय प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण केंद्र अजमेर में संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
कमला नेहरु प्रदेशीय क्षय प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण केंद्र अजमेर के निदेशक डॉ इन्दरजीत सिंह ने बताया की उक्त कार्यशाला में राजस्थान के विभिन्न जिलों के जिला क्षय रोग अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक, डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि ने भाग लिया है।
उक्त कार्यशाला में निक्षय पोर्टल पर प्रदेश (राजस्थान) के नविन जिलों की संरचना आदि की जानकारी दी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 से 11 मार्च तक प्रदेश के नवीन जिलो की संरचना की जाकर चिकित्सा कर्मियों को टीबी उन्मूलन क्षेत्र में कार्य करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उक्त कार्यशाला में डॉ इंदरजीत सिंह, डॉ मानवेंद्र सिंह राठौड़, डॉ भरत मेहरडा, डॉ तरुण पत्नी आदि द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
No comments:
Post a Comment