Friday, February 28, 2025

REET : परीक्षा निर्विघ्न सम्पन्न, शुक्रवार को 88.55 प्रतिशत रही उपस्थिति

(अजमेर) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 शुक्रवार को निर्विघ्न सम्पन्न हुई। 



दूसरे दिन भी परीक्षा पूरे राजस्थान में शांतिपूर्ण रही। बोर्ड प्रशासन ने पूरा दिन प्रदेश के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी एवं अन्य माध्यमों से नजर बनाए रखी। शुक्रवार को आयोजित परीक्षा में 88.55 प्रतिशत परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही।

     राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक महेश चन्द्र शर्मा एवं सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि रीट कार्यालय में बनाए गए वॉर रूम से बोर्ड प्रशासन ने पूरे राजस्थान के परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी एवं जिला प्रशासन के माध्यम से निगरानी रखी। सभी जगह व्यवस्थाएं सुचारू पाई गई। कहीं किसी तरह की गडबड़ी की शिकायत नहीं मिली है।

     उन्होंने बताया कि शुक्रवार को परीक्षा के लिए 5 लाख 41 हजार 598 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे। इनमें से 4 लाख 79 हजार 597 ने परीक्षा दी एवं 62001 गैर हाजिर रहे। उपस्थिति 88.55 प्रतिशत रही।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।


No comments:

Post a Comment