अजमेर के प्रेम हॉस्पिटल व श्री पैथ लैब्स प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से आज रीजनल चौपाटी अजमेर पर नि शुल्क शुगर (मधुमेह) व बीपी (ब्लड प्रेशर) की जाँच का शिविर आयोजन किया गया।
शिविर में सैकड़ो मरीजों/आमजन की शुगर व बीपी की जाँच निशुल्क रूप से की गई । गौरतलब है की देश में बढ़ते हुए ग़ैर संक्रामक रोगों के मरीज़ों की संख्या को देखते हुए दोनों संस्थानों ने आगामी समय में लगातार विभिन्न स्थानों पर इस तरह से नि शुल्क कैंप लगाकर आमजन को राहत प्रदान करने का निर्णय लिया गया ।
प्रेम हॉस्पिटल के निदेशक डॉ ज्ञान प्रकाश ने बताया की एक रिपोर्ट के अनुसार ग़ैर संक्रामक रोगों के कारण भारत में वर्ष 2012 - 2030 तक 305 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक नुक़सान का अनुमान हैं। इस हेतु केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा भी ग़ैर संक्रामक रोगों के जाँच हेतु अभियान संचालित किया जा रहा है लेकिन जब तक देश के आमजन में इन बीमारियों के प्रति जागरूकता नहीं होगी तब तक इनका समाधान करना असंभव हैं । दूषित वातारवण व असंतुलित जीवनशैली के कारण भी देश में यह रोग तेज़ी से पैर पसार रहां हैं ।
श्री पैथ लैब्स प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक योगेश्वरी राठौड़ ने बताया की श्री पैथ लैब्स बीते 1 दशक से समय समय पर विभिन्न स्थानों पर मेडिकल हेल्थ जागरूकता कैम्प आयोजित कर आमजन को राहत प्रदान करता हैं व श्री पैथ लैब्स पर न्यूनतम दरों पर संपूर्ण स्वास्थ्य जाँच की सुविधा उपलब्ध हैं । इस हेतु श्री पैथ लैब्स के नंबर 7737766666 पर संपर्क किया जा सकता है।
प्रेम हॉस्पिटल के निदेशक डॉ ज्ञान प्रकाश ने बताया की प्रेम हॉस्पिटल अति आधुनिक सुविधा से युक्त सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल हैं जो इस तरह के सामाजिक कार्यों में पूर्ण सहयोग कर आमजन की सेहत का गुणवत्ता पूर्वक ध्यान रखने हेतु प्रतिबद्ध हैं व प्रेम हॉस्पिटल पर शीघ्र ही राज्य सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ भी आमजन को मिलना आरम्भ हो जाएगा । वर्तमान में प्रेम हॉस्पिटल पर स्त्रीरोग, जनरल सर्जरी, फ़िज़ियोथरेपी, ई एन टी, चर्म रोग, सुपर स्पेशलिटी दंत रोग के उपचार आदि की सुविधा उपलब्ध हैं ।
No comments:
Post a Comment