एक वर्ष में किए गए कार्य महज एक ट्रेलर, राजस्थान विकास की पूरी पिक्चर अभी बाकी है - उपमुख्यमंत्री, दिया कुमारी
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार "सबका साथ–सबका विकास" की प्रतिबद्धता के साथ हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के समग्र विकास हेतु संकल्पबद्ध है। राज्य सरकार हर व्यक्ति को सभी मूलभूत सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। राजनौता क्षेत्रवासियों की लंबे समय से एमडीआर सड़क की मांग को राज्य सरकार ने बजट घोषणा 2024–25 के माध्यम से पूर्ण किया, जिसे अब मूर्त रूप दिया जा रहा है।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को कोटपुतली-बहरोड की तहसील पावटा के राजनौता में राजकीय विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बजट घोषणा 2024–25 के तहत एमडीआर रोड़ (एमडीआर–228) का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने जनकल्याणकारी कार्यों और योजनाओं के माध्यम से महिला, किसान, मजदूर सहित सभी वर्गों के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार द्वारा आमजन की आकांक्षाओं और हितों को ध्यान में रखते हुए 70 प्रतिशत से अधिक बजट घोषणाओं की क्रियान्विति धरातल पर की जा चुकी है और शेष कार्य भी यथासमय पूर्ण किए जाएंगे। राज्य सरकार ने बजट घोषणाओं को मूर्त रूप देने का कार्य शीघ्रता से किया है। सभी बजट घोषणाओं को शीघ्र धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष में प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कल्याणकारी कार्य महज एक ट्रेलर हैं, विकास की पूरी पिक्चर अभी बाकी है, गत वर्ष के बजट की तरह आगामी बजट भी जनाकांक्षाओं को पूरा करने वाला रहेगा। इस दौरान उन्होंने जनसभा में आए आमजन, विशेषकर मातृ शक्ति का आभार व्यक्त किया।
प्रदेश के समग्र कल्याण के लिए राज्य सरकार ने दी अनेकों सौगातें: स्वायत्त शासन मंत्री
कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने रामजल सेतु परियोजना (संशोधित ईआरसीपी) के माध्यम से राजस्थान के कई जिलों में सिंचाई और पेयजल की समस्या दूर करने की दिशा में विभिन्न कार्यों को शुरू किया है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष में राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश की आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अपने प्रथम कार्यकाल में ही अनेकों सौगातें राज्य सरकार ने प्रदेश को दी है। गत बजट के माध्यम से हर वर्ग की मांगों को पूरा करने के प्रयास राज्य सरकार ने किए है और आगामी बजट में भी सभी वर्गों की मांगों को ध्यान में रखा जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान सांसद जयपुर ग्रामीण राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने स्वास्थ्य, सड़क सहित विभिन्न क्षेत्रों में अनेक सौगातों से प्रदेश के समग्र विकास के लिए कार्य किया है। सरकार ने आमजन की हर मांग को पूरा करने का प्रयास किया है और आगामी वर्षों में भी आमजन के हितों को केंद्र में रखते हुए उनके हितार्थ कार्य किए जाएंगे।
कार्यक्रम में विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने क्षेत्र को एमडीआर रोड़ की सौगात देने और बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए अपने पहले ही साल में हर संभव प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि एमडीआर रोड़ के 45 करोड़ से 30 कि.मी. के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण से आमजन को यातायात में आ रही समस्या से राहत मिलेगी एवं गांव की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई ऊंचाईयों को छुएगा।
आवागमन होगा सुगम, ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी होगी बेहतर
उल्लेखनीय है कि बजट घोषणा 2024–25 के अंतर्गत 45 करोड़ की लागत से एमडीआर– 228 रोड़ के चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य राजनौता के संतोषी माता मंदिर से प्रेमनगर, सीतोपसिंहपूरा, केमरिया, टोरडा ब्राह्मण, रघुनाथपुरा (तालुकाबास), खरबूजी, सूरजपुरा होते हुए बीलवाड़ी (NH-248A), धौलीकोठी तक, लुहाकना खुर्द,लुहाकना कलां (विराटनगर), कोटपूतली–बहरोड़ एवं NH-52 (ज्ञानपुरा) से सीकर जिले तक सीमा वाया ककराना, राजनौता, रघुनाथपुरा, भैंसलाना, सुजातनगर, मीरापुर फार्म, दातिल, तलवा रोड़, सिरसोडी, (एमडीआर,228) सड़क का शिलान्यास क्षेत्र के आर्थिक एवं परिवहन सुविधाओं में सुधार लाने में सहायक होगा। इस सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण हेतु 45 करोड़ की लागत से 30 किमी रोड़ हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है एवं कार्यादेश भी जारी किए जा चुके हैं।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment