ब्यावर, जिला कलेक्टर महेंद्र खड़गावत ने आज मसूदा उपखंड कार्यालय, पुलिस थाना एवं पंचायत समिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस थाना निरीक्षण के दौरान कलेक्टर खड़गावत ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर चर्चा की तथा अवधिपार हथियारों के लाइसेंस संबंधित नोटिसों की तामील की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
पंचायत समिति निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने तकनीकी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करें और बकाया निरीक्षण कार्य 7 दिवस के भीतर पूर्ण कर रिपोर्ट प्रेषित करें। इसके अलावा उन्होंने कैश बुक आदि के उचित रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही, खंड विकास अधिकारी को पुराने भवन के जीर्णोद्धार हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्यालयों में रिकॉर्ड के उचित रखरखाव एवं सफाई व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालयों में सभी दस्तावेज सुव्यवस्थित रूप से रखें एवं साफ-सफाई की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से समन्वय के साथ कार्य करने की अपील की, ताकि प्रशासनिक व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया एवं नगर परिषद के एसीईओ गोपाल लाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment