Friday, February 14, 2025

अजमेर दक्षिण विधायक भदेल ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण

दो करोड के नाले निर्माण कार्य का शिलान्यास शीघ्र ही होगा - भदेल

आगे भी जारी रहेंगे विकास कार्य - भदेल



अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने आज गुर्जर धरती टाटूडे के मंदिर के पास नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। यह भवन विधायक कोष से 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया गया है और स्थानीय निवासियों के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान करेगा।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

विधायक भदेल ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि क्षेत्र के विकास और जनता की आवश्यकताओं को पूरा करना उनकी प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि यह सामुदायिक भवन स्थानीय निवासियों के लिए एक बहुउद्देशीय केंद्र के रूप में काम करेगा। जहां वे अपने पारिवारिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सकेंगे। यह भवन क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे स्थानीय निवासियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

स्थानीय जनता को मिलेगा लाभ - भदेल

गुर्जर धरती टाटूडे के मंदिर के समीप बनाए गए इस सामुदायिक भवन का निर्माण लंबे समय से क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता थी। यहां के लोगों को सामाजिक व धार्मिक आयोजनों के लिए उपयुक्त स्थान की कमी महसूस होती थी। जिसे ध्यान में रखते हुए यह भवन बनाया गया है। इस भवन का उपयोग शादी, धार्मिक उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगोष्ठी, बैठकें, एवं अन्य सामुदायिक गतिविधियों के लिए किया जाएगा।

विकास कार्यों की कड़ी में एक और उपलब्धि - भदेल

विधायक भदेल ने कहा कि अजमेर दक्षिण क्षेत्र में विकास कार्यों की यह एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि विधायक कोष से पहले भी क्षेत्र में कई विकास कार्य किए जा चुके हैं और आने वाले समय में भी विकास की यह गति जारी रहेगी। उन्होने कहा कि आने वाले समय में दो करोड के नाले व सुनहरी कॉलोनी में पुलिस चौकी का भी शिलान्यास शीघ्र किया जायेगा। भाजपा सरकार और संगठन का लक्ष्य हर वर्ग के लोगों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना है।

स्थानीय लोगों ने जताया आभार - भदेल

 इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने विधायक भदेल का आभार प्रकट किया और कहा कि यह भवन क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात है। स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि अब लोगों को सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। जिससे समय और धन की बचत होगी।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों ने विधायक को सम्मानित किया और उनके प्रयासों की सराहना की। उपस्थित जनसमूह ने विधायक द्वारा किए गए विकास कार्यों की प्रशंसा की और भविष्य में भी इसी तरह की योजनाओं के लिए सहयोग देने की अपील की।

आगे भी जारी रहेंगे विकास कार्य - भदेल

विधायक अनिता भदेल ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, जल आपूर्ति और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि अजमेर दक्षिण क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए वे सतत कार्यरत रहेंगी।

समारोह के अंत में झलकारीबाई मण्डल अध्यक्ष रजनीश चौहान ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के पश्चात् स्थानीय लोगों ने सामुदायिक भवन का अवलोकन किया और इसकी सुविधाओं की सराहना की।

क्षेत्रवासियों ने की भजनलाल सरकार की प्रशंसा - भदेल

इस अवसर पर गुर्जर धरती क्षेत्र से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा पर रामेश्वरम गये कांता देवी, भैरु सिंह, मीराबाई सहित अन्य लोगो ने भजनलाल सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा इस यात्रा पर सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए काफी अच्छी व्यवस्था की थी आने जाने व ट्रेन में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हमे यात्रा करने का सौभाग्य मिला है आगे भी इस तरह की यात्रा का आयोजन होते रहना चाहिए।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रजनीश चौहान, पूर्व मण्डल अध्यक्ष हेमन्त सांखला, झलकारी बाई मण्डल महामंत्री संदीप माखीजानी, सुन्दर सिंह टांक, जीसीए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार बहरवाल जी, आदर्श मण्डल अध्यक्ष हितेश डाबरिया, विनोद बागोरिया, कृष्णा सुचेता, गजेन्द्र कुमार, पार्षद कुसुमलता सोगरा, शीलम बैरवा, अंजना शेखावत, रणजीत सिंह नरुका, भाजपा पूर्व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा गोस्वामी जी, नितेश आत्रे, मोहन राजोरिया, कमलेश बुन्देल, गौरव उपाध्याय, कृष्णा सोनी, रोहित सोगरा, भारत भूषण, मोहन जी, जितेन्द्र गहलोत, यतेन्द्र सिंह, रेवती जी, हसमुँख यादव, छोटेलाल यादव, अशोक बुन्देल, घनश्याम वर्मा, राजेश भड़ाना, गंगासिंह, गुलाबचंद, कमलेश मौर्य, देवीशंकर चंदावत, पदम् कुमार, धर्मेन्द्र राठौड़, सोनू नेपालपुरी, संतोष कुमार, मोनू, मनीष, सोनू, लकी, रमेश बंसल, सर्वेश बजाज, उज्जवल उदय, टीना सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

एक सौ पांच लाख रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास आज

विधायक भदेल शनिवार 15 फरवरी को सुबह 11 बजे वार्ड 31 में 85 लाख रुपए की लागत से बनाई जाने वाली ब्यावर रोड एचएमटी से जवाहर की नाड़ी तक सड़क निर्माण कार्य व शहीद भगत सिंह मार्ग चन्द्रवरदायी नगर सी ब्लॉक से सोमलपुर रोड का नवनीकरण का शिलान्यास किया जाएगा। इसके पश्चात् शाम 4 बजे वार्ड 53 कल्याणीपुरा में 20 लाख रुपए की लागत से बनाये गए सामुदायिक भवन का लोकापर्ण करेगी।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।


No comments:

Post a Comment