Monday, February 03, 2025

अजमेर : क्षेत्रपाल मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में स्पाईन (रीढ़) एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश सिंह चारण की नियमित सेवाएं हुई प्रारम्भ

क्षेत्रपाल हॉस्पिटल में आज 03 फरवरी 2025 से बैंगलोर के अपोलो हॉस्पिटल के स्पाईन (रीढ़) एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश सिंह चारण की नियमित परामर्श सेवाएं शुरू की जा रही है

 


हॉस्पिटल के चेयरमेन डॉ. रमेश क्षेत्रपाल ने हॉस्पिटल परिवार की ओर से डॉ. जगदीश सिंह चारण को बुके देकर स्वागत किया। डॉ. जगदीश सिंह चारण ने बैंगलोर के प्रसिद्ध अपोलो हॉस्पिटल से डी.एन.बी. आर्थोपेडिक्स और SKIMS से एफ.एन.बी. स्पाइन सर्जरी में डिग्री प्राप्त की है। 

स्पाईन (रीठ) एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ की सेवाएं सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक सोमवार से शनिवार तक नियमित रहेगी। 

क्षेत्रपाल हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोनिका सचान, डॉ. प्रकाश चौधरी, डॉ. प्रतीक दरगड़ अस्थि व जोड़ रोग विषेषज्ञ तथा आपरेशन हैड डॉ. निताशा सालेम ने डॉ. जगदीश सिंह चारण को हॉस्पिटल की सुविधाओं से अवगत कराया और गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment