Tuesday, February 18, 2025

अजमेर : टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान पर आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित



(अजमेर) अजमेर संभाग में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अन्तर्गत संभागीय आयुक्त सभागार में संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में अभियान की कार्ययोजना एवं लक्ष्यों के संबंध में राज्य से नामांकित अधिकारियों द्वारा आमुखीकरण किया गया। 

इसमें टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत संचालित गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गयी। अभियान के अन्तर्गत निर्धारित किये गए 6 इंडिकेटर्स के आधार पर हर ग्राम पंचायत का चुनाव करने पर चर्चा की गई। 

संदिग्ध टीबी की जांच, टीबी नोटिफिकेशन की दर, ट्रीटमेन्ट सक्सेस रेट, ड्रग ससेप्टिबिलिटी टेस्ट, निक्षय पोषण योजना, निक्षय मित्र के द्वारा पोषण किट वितरण इत्यादि की जानकारी एवं संभाग के जिलों की प्रगति की समीक्षा की गई।

इसमें संभाग के सभी जिलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

No comments:

Post a Comment