![]() |
अवैध अतिक्रमण के कारण कब्रिस्तान में भरा पानी |
(अजमेर) डोम्स कम्पाउंड वेलफेयर सोसायटी अजमेर के पदाधिकारियों व ईसाई समाज के लोगों ने जिले की प्रभारी मंत्री व उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया है।
डोम्स कम्पाउंड वेलफेयर सोसायटी अजमेर के अध्यक्ष रवि विलियम ने बताया कि जयपुर रोड पर सेंट्रल मैथोडिस्ट चर्च का कब्रिस्तान है। कब्रिस्तान के पास से गुजर रहे नाले को कुछ समय पूर्व यहाँ सड़क पर संचालित कार बाजार संचालक आदि ने बंद कर नाले पर कब्जा कर लिया है। कब्जा करने के कारण नाला छोटा होने से पानी की निकासी बंद हो गई है।
ईसाई समाज के लोगों ने बताया कि नाला बंद होने से सारा पानी कब्रिस्तान के अंदर आ रहा है। नाला बंद होने से कब्रिस्तान में कब्र के लिए खुदाई होते समय तीन फीट पर ही पानी आ जाता है। इस कारण काफी असुविधा हो रही है जिसके कारण समाज के लोगो में काफी रोष व्याप्त है। नाला खोलने के लिए कई बार कार बाज़ार संचालक को कहा गया लेकिन लेकिन आज दिनांक तक इस सम्बन्ध में कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिसके कारण भी ईसाई समाज के लोगों में काफी रोष है।
जिले की प्रभारी मंत्री व उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस सम्बन्ध में ईसाई समाज के लोगो की समस्या के निराकरण हेतु जिला प्रशासन को निर्देश दिए है।
No comments:
Post a Comment