Wednesday, February 12, 2025

रेंज स्तरीय सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षकों आदि की वीसी के माध्यम से बैठक हुई आयोजित



अजमेर में रेंज स्तरीय सी.एल.जी. सदस्य / सुरक्षा सखी/पुलिस मित्र / ग्राम रक्षकों (लगभग 15,000) से वीसी के द्वारा संवाद किया जाकर साईबर अपराधों एवं अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु जागरूक किया गया 

ओम प्रकाश, आई.पी.एस., उप महानिरीक्षक पुलिस, रेंज अजमेर द्वारा रेंज में पहली बार नवाचार अपनाते हुये रेंज के जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर, ब्यावर, भीलवाड़ा. डीडवाना-कुचामन, टोंक एवं रेंज के समस्त पुलिस अधिकारीयों के साथ रेंज स्तरीय समस्त सी.एल.जी. सदस्य /सुरक्षा सखी/पुलिस मित्र/ग्राम रक्षकों से वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद किया गया। 

वीडियो कॉन्फ्रेंस में लगभग 15,000 से अधिक सी.एल.जी. सदस्य / सुरक्षा सखी/पुलिस मित्र/ग्राम रक्षकों ने भाग लिया। 

वीडियों कॉन्फ्रेंस में रेंज के जिला पुलिस अधीक्षकों द्वारा साईबर अपराध एवं अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के बारे में सी.एल.जी. सदस्य / सुरक्षा सखी/पुलिस मित्र/ग्राम रक्षको को अपराधों की रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। 

वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सी.एल.जी. सदस्य /सुरक्षा सखी/पुलिस मित्र/ग्राम रक्षको ने अपराधों की रोकथाम हेतु अपने-अपने विचार साझा किये। इतनी बड़ी संख्या में मीटिंग में उपस्थित होने पर सभी सदस्यों का उप महानिरीक्षक पुत्रिस, अजमेर रेंज द्वारा आभार व्यक्त किया गया तथा इस कार्यालय द्वारा जारी ई-सुनवाई वाट्सअप नम्बर 8764853020 पर अपने शिकायत / सुझाव साझा करने हेतु प्रेरित किया। 


इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर कार्यालय महानिरीक्षक पुलिस, अजमेर रेंज, अजमेर के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

No comments:

Post a Comment