विधानसभा अध्य क्ष देवनानी ने विधान सभा सत्र की तैयारियों की ली जानकारी देवनानी ने अधिकारियों को दिये निर्देश
(जयपुर) सोलहवीं राजस्थान विधान सभा का तृतीय सत्र शुक्रवार, 31 जनवरी से आरम्भ होगा। विधान सभा अध्य क्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को विधान सभा सत्र की तैयारियों की जानकारी ली। देवनानी ने सत्र से संबंधित आवश्यनक निर्देश विधान सभा के अधिकारियों को दिये।
देवनानी ने बताया कि 31 जनवरी को प्रात: 11 बजे राज्यसपाल हरिभाऊ बागडे अभिभाषण देने के लिये विधान सभा पहॅुचेंगे। विधान सभा पहुँचने पर अध्य क्ष वासुदेव देवनानी, सदन के नेता एवं मुख्यकमंत्री भजनलाल शर्मा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और विधान सभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा राज्यलपाल बागडे का स्वारगत करेगें। राज्येपाल को विधान सभा में आरएसी बटालियन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा। राज्येपाल को प्रोसेशन के साथ सदन में ले जाया जायेगा।
राज्यदपाल हरिभाऊ बागडे द्वारा 31 जनवरी को प्रात: 11 बजे आहूत किये गये सोलहवीं राजस्था न विधान सभा के तृतीय सत्र की अधिसूचना विधान सभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा द्वारा बुधवार, 08 जनवरी को जारी की गई।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment