Saturday, January 18, 2025

डोम्स कंपाउंड वेलफेयर सोसाइटी व सीफार संस्था के संयुक्त तत्वावधान में शिविर हुआ आयोजित



(अजमेर) सीफार संस्था एवं डोम्स कंपाउंड वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में एक शिविर का आयोजन डोम्स कंपाउंड परिसर में किया गया 

शिविर में विभिन्न सुविधा उपलब्ध कराई गई, नए राशन कार्ड, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, जन आधार, आयुष्मान कार्ड, नये वोटर आईडी, वय वंदन योजना, मुख्यमंत्री आयुष्मान कार्ड इत्यादि सुविधा उपलब्ध करवाई गई। शिविर में दूर-दराज़ से आए लोगों ने लाभ उठाया 

शिविर में लगभग 350 लोग लाभान्वित हुवे। 

उक्त जानकारी रवि विलियम, अध्यक्ष, डोम्स वेलफेयर सोसाइटी अजमेर द्वारा दी गई 

No comments:

Post a Comment