(नागौर) राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए आज जिले में संचालित राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर अरुण राजपुरोहित, कमला नेहरु स्टेट टीबी ट्रेनिंग सेंटर के अधीक्षक डॉ इन्दरजीत सिंह, सीएमएचओ डॉ जुगलकिशोर सैनी की अध्यक्षता में किया गया।
समीक्षा बैठक में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के विभिन्न इंडीकेटर्स जैसे नोटिफिकेशन, निक्षय पोषण योजना, कोमोरबोडीटी, निक्षय मित्र, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान आदि बिन्दुओ पर समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ श्रवण राव सहित जिले के चिकित्सा अधिकारी व टीबी उन्मूलन क्षेत्र के कार्य कर रहा स्टाफ मौजूद रहा।
2025 तक टीबी मुक्त होगा भारत
प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों के अनुसार सभी देशों ने 2030 तक टीबी रोग के उन्मूलन का लक्ष्य तय किया है, लेकिन भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक ही टीबी रोग के उन्मूलन का लक्ष्य रखा है और इस संकल्प को पूरा करने के लिए प्रत्येक स्तर पर मिशन मोड पर प्रयास किए जा रहे हैं।
गौरतलब है की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2025 तक देश से टीबी रोग के उन्मूलन का लक्ष्य रखा है, इसी क्रम की सफल क्रियान्विति के लिए चिकित्सा विभाग मिशन मोड पर कार्य कर रहा है ।
No comments:
Post a Comment