Friday, January 24, 2025

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित करवाई गई प्रतियोगिताएं

बेटी बचाओ, भ्रूण लिंग परीक्षण को ना कहे, बेटिया अनमोल है थीम पर आयोजित हुई प्रतियोगिता                   

     


                               

(अजमेर) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ज्योत्स्ना रंगा ने बताया कि डॉ भारती दीक्षित अध्यक्ष, राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक (एनएचएम) राजस्थान जयपुर से प्राप्त निर्देशानुसार राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया जाकर प्रतियोगिताऐं आयोजित करायी गयी। 

डॉ रंगा ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के सुअवसर पर जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कराये गये। जिला स्तर पर बेटी बचाओ, भ्रूण लिंग परीक्षण को ना कहे, बेटिया अनमोल है थीम पर मित्तल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अजमेर में निबंध, पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाकर विजेताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा समाज में शिक्षा के क्षैत्र में मेघावी बालिकाओं जो इकलौती संतान/माता-पिता दो बालिका संतानों में एक हो की माताओ को शॉल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया एवं बालिकाओं को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाकर कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम एवं बेटी बचाओं की शपथ दिलवायी गयी तथा पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 की जानकारी देते हुए भ्रूण लिंग परीक्षण के संबंध में दण्डनीय प्रावधानों के बारे में बताया जाकर अधिनियम के अन्तर्गत संचालित मुखबिर योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी। 

डॉ0 अदिति राव के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत बालिकाओं/किशोरियों को स्वच्छता, एनीमिया की विस्तृत जानकारी देते हुए मित्तल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अजमेर परामर्श सत्र आयोजित किया गया। 

डॉ0 रविन्द्र कुमार शर्मा, प्राचार्य मित्तल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अजमेर द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कॉलेज के विद्यार्थियों को बेटी बचाओं का संकल्प दिलाया गया। उन्होने बताया कि लडका व लडकी में कोई भेद नहीं होता है। लडकी भी आगे चलकर परिवार का सहारा बनती है और अपने परिवार का नाम रोषन करती है। 

जिला कार्यक्रम समन्वयक पीसीपीएनडीटी ओमप्रकाश  टेपण ने बताया कि विभाग द्वारा (बेटी बचाओ, भ्रूण लिंग परीक्षण को ना कहे, बेटिया अनमोल है थीम पर) पोस्टर प्रतियोगिता/निबंध/रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में स्नेहा, प्रियांषी, जाहन्वी गुसाईवाल, निबंध प्रतियोगिता में प्रियंका प्रजापति, रंगोली प्रतियोगिता में तमन्ना, निकिता, हिमांषी, पूजा, मनस्वी व साक्षी विजेता रही। जिन्हें विभाग की ओर से प्रमाण पत्र व शील्ड देकर पुरस्कृत किया जाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मित्तल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के हिमांशु  राघव दाधीज-उप्राचार्य व स्टाफ व छात्र-छात्राऐं एवं चिकित्सा विभाग से रवि विलियम, राजकुमार मण्डरावलिया उपस्थित थे एवं कार्यक्रम का संचालन डॉरकस मैसी द्वारा किया गया। 

No comments:

Post a Comment