Sunday, January 26, 2025

अजमेर : केएनएसटीडीसी में मनाया गया 76 वाँ गणतंत्र दिवस, अधीक्षक डॉ इन्दरजीत सिंह ने किया ध्वजारोहण



देश के 76 वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 के पावन अवसर पर कमला नेहरू स्टेट टीबी ट्रेनिंग एंड डिमॉन्स्ट्रेशन सेंटर (KNSTDC) अजमेर पर 76 वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया।



इस अवसर पर टीबी ट्रेनिंग सेंटर अजमेर के अधीक्षक डॉ इंदरजीत सिंह ने ध्वजारोहण किया व टीबी उन्मूलन क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी कार्मिकों को टीबी उन्मूलन क्षेत्र में शत प्रतिशत कार्य करने हेतु प्रेरित किया।



अधीक्षक डॉ इंदरजीत सिंह ने बताया की वह केएनएसटीडीसी के सभी कार्मिको को अपने परिवार का हिस्सा मानते है तथा वह एक टीम भावना के साथ प्रधानमंत्री के सपने "वर्ष 2025 तक देश से टीबी रोग का उन्मूलन" को साकार करने के लिए मिशन मोड पर कार्य कर रहे है 



अधीक्षक डॉ इंदरजीत सिंह ने अपने अधीन कार्यरत समस्त चिकित्सको व अन्य स्टाफ के प्रेरित करते हुए कहा की आज यदि भगवन ने हमें चिकित्सा विभाग में कार्य करने हेतु भेजा है तो हमें विभाग को अपना शत प्रतिशत देना होगा क्योकि भगवन ने हमें किसी मकसद से मरीजों की सेवा करने हेतु इस विभाग में भेजा है और हमारे कार्यो को भगवान देख रहा है इसीलिए हमें विभाग को अपना शत प्रतिशत देते हुए मरीजों की सेवा करनी है  

No comments:

Post a Comment