Thursday, December 19, 2024

जयपुर : अखिल भारतीय सिविल सेवा लॉन टेनिस प्रतियोगिता में नवीन महाजन और जगदीश तंवर की शानदार जीत



अखिल भारतीय सिविल सेवा की जयपुर में चल रही लॉन टेनिस प्रतियोगिता के पांचवें दिन का प्रदर्शन राजस्थान टीम के कप्तान आईएएस नवीन महाजन और जगदीश तंवर के नाम रहा। जय क्लब में खेले गए मुकाबले में इस जोड़ी ने डबल्स वर्ग में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार दो मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।


नवीन महाजन और जगदीश तंवर की जोड़ी ने मोहिंदर सिंह संधू और धर्मेंद्र शर्मा को 7-0 के बड़े अंतर से हराया। इस मैच के चेयर अंपायर शारीरिक शिक्षक उज्जवल दाधीच थे।


डबल्स मुकाबलों के अलावा, मिक्स डबल्स में भी राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। हरेंद्र शर्मा और रितु रानी की जोड़ी ने कैलाश प्रजापत और सुमन कुमारी को 7-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।


यह उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय सिविल सेवा लॉन टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 21 दिसंबर तक सवाई मानसिंह स्टेडियम और जय क्लब में किया जा रहा है।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।


No comments:

Post a Comment