Thursday, December 12, 2024

राजस्थान सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन

(अजमेर) राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन का आयोजन गुरूवार को जवाहर रंगमंच में किया गया।



किसान आयोग के अध्यक्ष सी.आर. चैधरी ने कहा कि सरकार ने एक वर्ष में समस्त क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रिकाॅर्ड बनाया है। इस दौरान युवाओं को रोजगार देना सब से बड़ा कार्य हुआ है । केन्द्र और राज्य सरकारें रोजगार बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान दे रही है। मुद्रा योजना, मेक इन इण्डिया, स्टार्टअप तथा स्टैण्डअप जैसी योजनाओं से रोजगार बढ़ा है। युवा इनसे जुड़कर रोजगार प्रदाता बन रहा है। राईजिंग राजस्थान गत एक वर्ष की सबसे बड़ी उपलब्ध है । इसमें 35 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू हुए है।

उन्होंने कहा कि राईजिंग राजस्थान के एमओयू के धरातल पर उतारने के लिए सरकार के पास पर्याप्त समय है। एमओयू जिला तथा विभाग के स्तर पर किए गए हैं। इससे इनको फॉलो करना आसान रहेगा। युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों की भरमार है। सरकार ने 4 लाख सरकारी क्षेत्र में तथा 6 लाख निजी क्षेत्र में रोजगार सृजन करने का लक्ष्य रखा है। सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं को निष्पक्ष तरीके से आयोजित करवाने के साथ ही आगामी भर्तियों की समय सारणी भी जारी की है।

देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा ने कहा कि युवा राजकीय सेवा में नई नियुक्त को नौकरी की मानसिकता से करने से बचें। यह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए ईश्वर का दिया एक वरदान है। समाज में सकारात्मक वातावरण का निर्माण होगा। समाज मेें फैले जातिवाद, टकराव और वैमनस्यता से मुक्ति मिलेगी। भारत माता का पुत्र समझकर दायित्व बोध से कार्य करें। सरकार ने पेपर माफिया पर नकेल कसी है। मेहनती बच्चों को रोजगार मिल रहा है। राईजिंग राजस्थान के एमओयू धरातल पर उतरने से रोजगार की संख्या में बढ़ोतरी होगी।

विधायक एवं पूर्व मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि देश सेवा करने के लिए सरकारी नौकरी उत्तम तरीका है। सैनिक सीमा पर देश की सेवा करते है। हमें सरकारी नौकरी के माध्यम से देश सेवा करनी चाहिए। सामाजिक व्यवस्था में रहकर राष्ट्र की सेवा करने का अलग ही अंदाज है। नवनियुक्त कार्मिक योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाएं। लाभार्थी सरकार से प्राप्त लाभ का उपयोग जीवन स्तर को उच्च करने में करें। इससे समाज में समानता आएगी। राइजिंग राजस्थान का प्रभाव आगामी चार वर्षो में दिखाई देने लगेगा।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन के समानान्तर जिला स्तरीय कार्यक्रम जवाहर रंगमंच में हुआ। इसमें नवनियुक्त 316 युवाओं को नियुक्त पत्र प्रदान किए गए। इनमें से 300 राजकीय सेवा तथा 16 निजी क्षेत्र के थे। कार्यक्रम में 50 से अधिक युवाओं को कौशल विकास किट वितरित दिए गए। टेबलेट वितरण के साथ-साथ 150 बालिकाओं को साइकिल वितरित हुई। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इसमें मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का सम्बोधन हुआ।

इस अवसर पर उप महापौर नीरज जैन, प्रदेश महामंत्री विजेन्द्र पुनिया, शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, राजस्थान वित्त निगम के प्रबन्धक निदेशक एवं जिला पर्यवेक्षक हरिमोहन मीणा, सम्भागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. एस.एस. जोधा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ज्योत्सना रंगा उपस्थित रहे।  

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।


No comments:

Post a Comment