Tuesday, December 10, 2024

अजमेर : राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर 12 से 17 दिसंबर तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम



(अजमेर) राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 12 से 17 दिसंबर तक जिला स्तरीय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरूवार 12 दिसंबर को प्रातः 8 बजे पुरानी चौपाटी आनासागर से रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन होगा। इस दिन प्रातः 11 बजे जवाहर रंगमंच में युवा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 

इसी प्रकार जवाहर रंगमंच में शनिवार 14 दिसंबर को दोपहर 12 बजे महिला सम्मेलन, रविवार 15 दिसम्बर को दोपहर 2.30 बजे अन्त्योदय सेवा शिविर तथा मंगलवार 17 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे राज्य स्तरीय कार्यक्रम का जिला स्तर पर प्रसारण किया जाएगा।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।


No comments:

Post a Comment