Sunday, December 29, 2024

अजमेर : डोम्स कंपाउंड में हुआ खेलकूद व सामूहिक भोज का आयोजन



क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य में डोम्स कंपाउंड समिति जयपुर रोड अजमेर में खेलकूद एवं सामूहिक भोज का आयोजन किया गया 

कार्यक्रम में बुजुर्गो व सभी वर्ग ने ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में खेलकूद की समस्त तैयारी अरसी डेविड, अमन डेविड व राजू विक्टर ने की 

खेलकूद में रस्साकशी इत्यादि खेल आयोजित किए गए कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि विलियम अध्यक्ष डॉम्स कंपाउंड सोसाइटी जयपुर रोड अजमेर नें की तत्पश्चात सहभागिता सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता नौरत गुर्जर ने भी शिरकत की 

उक्त जानकारी रवि विलियम अध्यक्ष डोम्स कंपाउंड वेलफेयर सोसाइटी जयपुर रोड अजमेर ने दी 

No comments:

Post a Comment