Tuesday, December 24, 2024

अजमेर : डोम्स कंपाउंड में हुआ यीशु मसीह के जीवन पर नाटक मंचन का आयोजन



(अजमेर) शहर के डोम्स कंपाउंड में प्रभु यीशु मसीह के जीवन पर एक नाटक का मंचन  का आयोजन किया गया 

डोम्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रवि विलियम ने बताया की आज डोम्स कंपाउंड में रहने वालो बच्चो ने प्रभु यीशु मसीह के जीवन पर नाटक मंचन का आयोजन किया   

नाटक मंचन में बच्चों ने बढ़कर चढ़कर हिस्सा लिया नाटक मंचन की तैयारी एश्योरेंस विलियम, प्रतिभा पिटर्स, सबीना रामसे एवं किम अभिलाष आदि ने करवाई 

कार्यक्रम के अंत में डोम्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रवि विलियम ने सभी को क्रिसमस पर्व व नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी 

No comments:

Post a Comment