(अजमेर) प्रेसीडेंसी स्कूल अजमेर की ओर से भागचंद जी की कोठी में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में नए नवाचारों और आगामी शैक्षणिक सत्र की योजनाओं का खुलासा किया गया।
विद्यालय की निदेशिका गरिमा सिंघवी ने बताया कि विद्यालय के चेयरमैन जी एस सिंघवी का मानना है कि विद्यार्थियों को ऐसी शिक्षा प्रदान की जाए जो न केवल उनके शारीरिक और बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करे, बल्कि उनमें नैतिकता, अनुशासन और मानवीय मूल्यों का भी समावेश हो। उनका मानना है कि मूल्य आधारित शिक्षा से ही छात्र एक सक्षम, जिम्मेदार और समाज के प्रति जागरूक नागरिक बन सकते हैं ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की निदेशिका गरिमा सिंघवी के द्वारा की गई जिसमें उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस का स्वागत किया।
स्कूल एकेडमिक डायरेक्टर ए पी शर्मा का परिचय दिया और बताया ए पी शर्मा, जिन्हें भारत के राष्ट्रपति और केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है, वे शिक्षा में नवाचार और पाठ्यक्रम सुधार में विख्यात हैं।
शर्मा के मार्गदर्शन से स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में नए मील के पत्थर स्थापित करेगा ।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एकेडमिक डायरेक्टर ए०पी शर्मा ने बताया कि नवीन सत्र से विद्यालय में कई नवीन योजनाओं के साथ अध्यापन कराया जाएगा ।
जिनमें स्वीमिंग पूल, टेनिस कोर्ट, किंडरगार्टन पार्क, अपनी तरह का पहला अनोखा देश जहाँ मन सेंस लैब, विज्डम लैब, मैथेमैटिकल लैब, साइंस पार्क, वैदर स्टेशन, प्रतियोगी परीक्षाओं का अभ्यास , ऑनलाइन - ऑफ लाइन परिवर्तन कार्यक्रम, रेजियो एमिया एप्रोच, माॅन्टेसरी विथ द इंटीग्रेशन टू 2023, इंटरशिप लर्निंग टूर टू (एन०सी०एफ) सिंगापुर, ARVR फेसिलिटी, अनिवार्य शारीरिक फिटनेस।
इन सभी गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास, तार्किक सोच, विश्लेषण क्षमता,वैज्ञानिक दृष्टिकोण, प्रतियोगी तैयारी, नवाचार: ARVR और रेजियो एमिया से रचनात्मकता आदि कौशल विकासित होंगे ।
कार्यक्रम आदि कई नवीन योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा भविष्य की योजनाओं पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दिए ।
विद्यालय में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जो नई योजनाओं और गतिविधियों के साथ छात्रों को सशक्त बनाएगी। इस कार्यक्रम ने स्थानीय शिक्षाविदों, अभिभावकों और छात्रों में उत्साह का संचार किया।
कार्यक्रम के अंत में गरिमा सिंघवी ने उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि प्रेसीडेंसी स्कूल के साथ जुड़कर आप अपने बच्चे को एक उज्ज्वल भविष्य की और अग्रसर कर सकते है। हमारे अनुभवी शिक्षक, अत्याधुनिक सुविधाएं और नवीन शैक्षणिक दृष्टिकोण आपके बच्चे को सफलता की नई सीढ़ियां चढ़ने में मदद करेंगे।
No comments:
Post a Comment