शांतिपूर्वक एवं भयमुक्त रूप से कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की कड़ाई से करें पालना
मुख्य निर्वाचन अधिकारी शत-प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता गतिविधियों पर फोकस करने के दिए निर्देश
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने सोमवार को अलवर स्थित मिनी सचिवालय के कलक्ट्रेट सभागार में रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक लेकर उप चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना कराने के निर्देश दिये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी महाजन ने रामगढ उप चुनाव के लिए की गई तैयारियों की बिन्दुवार गहनता से समीक्षा की जिसमें निगरानी दल, संयुक्त चेकपोस्ट, मतदान केन्द्रों, व्यवस्थाओं, होम वोटिंग, वेब कास्टिंग, सी-विजिल एप, मतदाता जागरूकता गतिविधियां, एनफोरस्मेंट एजेंसियां, मतदान दल गठन, ईवीएम, पुलिस जाप्ते आदि की व्यवस्थाओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर्तिका शुक्ला ने पीपीटी के माध्यम से रामगढ विधानसभा उप चुनाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का विस्तार से प्रजेंटेशन दिया।
विधानसभा क्षेत्रा में व उसकी सीमा पर रखे कडी निगरानी
उन्होंने निर्देश दिये कि आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने से पूर्व सभी प्रकार की तैयारियां सुनिश्चित की जावे। आचार संहिता लगते ही उसकी कडाई से पालना सुनिश्चित कराई जावे। मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कर ली जावे। विधानसभा क्षेत्रा की अंतरराज्यीय सीमा व दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाई-वे के शीतल कट पर संयुक्त चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे व वेब कास्टिंग की व्यवस्था रखे। साथ ही विधानसभा के अंतर जिला मार्गों पर भी चेकपोस्ट लगावे। उन्होंने निर्देश दिये कि अवैध शराब व अवैध नगदी, अवैध हथियार व चुनाव में बाटी जा सकने वाली वस्तुओं आदि पर कड़ी निगरानी रखें। संयुक्त टीम द्वारा ड्राई रन लगातार किए जाकर इन पर लगाम लगाए। उन्होंने निर्देश दिये कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान एनफोरस्मेंट एजेंसियों व दलों द्वारा आम नागरिकों को अनावश्यक परेशान नहीं किया जावे।
वेब कास्टिंग से मतदान केंद्रों पर रहेगी पैनी नजर
उन्होंने निर्देश दिये कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रामगढ विधानसभा क्षेत्रा के सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग कराई जावेगी जिसके लिए सभी प्रकार की तैयारियां सुनिश्चित करें। चुनाव हेतु नियोजित किए जाने वाले कार्मिकों को प्रशिक्षण समयबद्ध रूप से दिया जावे। चुनाव संबंधी शिकायतों के संबंध में जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर आचार संहिता प्रभावी होने के साथ ही उसे चालू कर देवे। उन्होंने निर्देश दिये कि ईवीएम के स्टोरेज व परिवहन का कार्य पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ किया जावे।
उन्होंने मतदाता जागरूकता पर जोर देते हुए निर्देश दिये कि स्वीप गतिविधियों के तहत चुनाव संबंधी शिकायतों के लिए सी-विजिल मोबाइल एप के बारे में ग्राउंड लेवल वर्कर, सामाजिक संस्थाओं व स्थानीय जनप्रतिनिधियों आदि का सहयोग लेकर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि इसी प्रकार मतदाता पहचान पत्रा के अलावा मतदान हेतु पहचान पत्रा के रूप में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमत 12 प्रकार के पहचान दस्तावेजों का भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावे। उन्होंने निर्देश दिये कि बीएलओ द्वारा वितरित की जाने वाली वोटर पर्ची के पीछे की तरफ इनकी जानकारी अंकित कराई जावे।
अफवाहों आदि पर रहेगी कडी निगरानी
उन्होंने निर्देश दिये कि प्रशासन एवं पुलिस अपने सूचना तंत्रा को मुश्तैद रखते हुए चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर कडी निगरानी रखे। किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रामक तथ्यों आदि पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लावे। उन्होंने निर्देश दिये कि आचार संहिता प्रभावी होने के साथ ही इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर राजनीतिक विज्ञापन अधिप्रमाणन के उपरान्त ही प्रसारित हो सकेंगे तथा प्रिंट मीडिया के लिए मतदान दिवस व उससे एक दिन पूर्व प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों का अधिप्रमाणन कराया जाना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करावे।
ग्रीन मतदान केंद्र नवाचार अन्य उप चुनावों वाले क्षेत्रों में होगा लागू
उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा रामगढ विधानसभा उप चुनाव में ईको फ्रेंडली व ग्रीन चुनाव कराने के नवाचार की सराहना की। उन्होंने कहा कि रामगढ की तर्ज पर अन्य उप चुनाव वाले क्षेत्रों में भी इसे लागू कराया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नवाचार करते हुए सभी मतदान केंद्रों पर मतदान दिवस के दिन पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं से पौधारोपण कराया जावेगा। साथ ही अन्य मतदाताओं से भी वहां पर पौधारोपण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रीन मतदान केंद्र के नवाचार के तहत रामगढ विधानसभा क्षेत्रा में 10 मतदान केंद्रों को ग्रीन मतदान केंद्र बनाया जाएगा जिसको सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त क्षेत्रा रखा जाएगा। साथ ही वेस्ट सामग्री का उपयोग करते हुए प्रवेश द्वार आदि बनाए जाएंगे।
अलवर जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर्तिका शुक्ला ने मुख्य जिला निर्वाचन अधिकारी महाजन को विश्वास दिलाया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की अनुपालना में रामगढ विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित कराई जाकर चुनाव शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व भयमुक्त रूप से सम्पन्न कराए जावेंगे। पुलिस अधीक्षक अलवर संजीव नैन ने भी विश्वास दिलाया कि रामगढ विधानसभा उप चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत की गई पुलिस के द्वारा माकूल व्यवस्था की जाएगी।
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था (एसपीएनओ) अनिल कुमार दत्त, विशेषाधिकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुरेश चन्द, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पारीक, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी चुनाव व्यय आलोक जैन, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी (आईटी) एम.एम तिवाडी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कायथवाल सहित समस्त प्रकोष्ठ प्रभारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment