Friday, October 25, 2024

अजमेर : जिला कलक्टर लोक बन्धु ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक परीक्षा आयोजन के सम्बन्ध में दिए निर्देश



(अजमेर) समान पात्रता परीक्षा के निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण आयोजन के लिए जिला कलक्टर लोक बन्धु ने गुरूवार को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर वन्दना खोरवाल ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा समान पात्रता परीक्षा-सीनियर सैकेण्डरी स्तर का आयोजन किया गया। परीक्षाए प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक तथा दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक दो पारियों में हुई। 

इनके निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक आयोजन के लिए जिला कलक्टर लोक बन्धु ने विभिन्न केन्द्रों क निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के निर्धारित मानदण्डों के अनुसार परीक्षा करवाने के निर्देश दिए। परीक्षा के दौरान निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर नियमानुसार सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध रहे। 

परीक्षार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाएं रहनी चाहिए। परीक्षा आयोजन में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गोपनीयता एवं निष्पक्ष आयोजन सम्बन्ध मंन निर्देशित किया गया।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।


No comments:

Post a Comment