Tuesday, September 17, 2024

प्रतापगढ़ के सफाई कर्मचारी को उपराष्ट्रपति ने दिल्ली आने का दिया निमंत्रण

उपराष्ट्रपति की अध्यक्षता में जयपुर में राज्य स्तर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़े की शुरूआत का कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रतापगढ़ जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में मंगलवार को आयोजित हुआ।



प्रतापगढ़ जिले में हुए इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति महोदय ने प्रतापगढ़ के नगर परिषद के सफाई कर्मचारी तरूण दावरे व उनकी सुपुत्री पूर्वा दावरे के साथ हर्षपूर्वक संवाद किया। इस संवाद के दौरान धनकड़ जी ने सभी सफाई कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य की सराहना की, उन्होंने कहा कि सफाई का कार्य सर्वश्रेष्ठ कार्य है क्योकि यदि हम अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखते है तो वह हमारे ह्रदय में जागरूक प्रेम को दर्शाता है, उन्होंने कहा कि स्वच्छता रखना अपने देश और प्रकृति को सम्मान देने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। 

संवाद के दौरान उप राष्ट्रपति ने प्रतापगढ़ के सभी सफाई कर्मचारियों की विशिष्ट तौर से सराहना की और उन्होंने तरूण दावरे को उनके कुछ और साथी सफाई कर्मचारियों के साथ नई दिल्ली आकर भारतीय संसद भवन का भ्रमण करने का निमंत्रण दिया। 

उपराष्ट्रपति ने दावरे की सुपुत्री पूर्वा के साथ भी ह्रदय पूर्वक संवाद करते हुए उसको नई दिल्ली आकर के साथ एक सप्ताह की इन्टरनशीप करने का न्यौता दिया। धनकड़ ने यह कहा कि इस संदर्भ में तुरन्त ही उनके कार्यालय द्वारा दावरे व उनकी पुत्री के साथ समन्वय स्थापित किया जायेगा।

जिला स्तरीय इस आयोजन के पश्चात प्रतापगढ़ जिला कलक्टर डॉ. राजोरियों ने सभी उपस्थित जन को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।


No comments:

Post a Comment