Saturday, September 07, 2024

जयपुर : आईएएस गायत्री राठौड़ ने प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य का संभाला कार्यभार

(जयपुर) भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी गायत्री राठौड़ ने शुक्रवार को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में प्रमुख शासन सचिव के पद का कार्यभार ग्रहण किया।




राठौड़ इससे पूर्व पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग में प्रमुख शासन सचिव तथा जवाहर कला केन्द्र में महानिदेशक के पद पर कार्य कर रहीं थीं। वे जीएडी, कैबिनेट, स्टेट मोटर गैराज एण्ड सिविल एविएशन तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में प्रमुख शासन सचिव, आयुर्वेद एवं इंडियन मेडिसिन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग में शासन सचिव, सचिव (मुख्यमंत्री), शासन सचिव परिवहन सहित  विभिन्न महत्वपूर्ण दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर चुकी हैं। 


कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर राठौड़ ने कहा कि प्रदेश के संस्थानों में रोगियों को सुगमतापूर्वक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। साथ ही,मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग से जुड़ी बजट एवं अन्य घोषणाओं को टाइमलाइन में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।


No comments:

Post a Comment