शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कराटे प्रतियोगिता जो 11/09/24 से 13/09/24 तक रा. सावित्री बा. उ. मा. विद्यालय, अजमेर में आयोजित हुई में प्रेसीडेंसी स्कूल के छह विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
छात्र रोनित दग्दी (-50 किग्रा) और छात्रा पूर्वी बांगड़ (-68 किग्रा) ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मैडल जीता। वहीं, छात्रा आरवी बंसल (+68 किग्रा) ने दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मैडल पर कब्जा किया। इसके अलावा, इरिया जैन (-64 किग्रा), मारिया सारावाक (-60 किग्रा), और त्रिशा छापरवाल (-44 किग्रा) ने तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रॉन्ज मैडल जीता, जिससे विद्यालय को गर्व की अनुभूति हुई।
विद्यालय की डायरेक्टर गरिमा सिंघवी, ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के खेल कौशल को निखारने का अवसर प्रदान करती हैं और समाज में खिलाड़ियों की उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करती हैं, जिससे उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
No comments:
Post a Comment