अजमेर जिला कलक्टर लोक बन्धु ने आरएसआरडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एलीवेटेड रोड के नीचे सड़क सुधार कार्य जल्द शुरू कराएं। विभाग अपने स्तर पर समीक्षा कर काम को यथाशीघ्र शुरू कराए। नगर निगम, स्मार्ट सिटी एवं टाटा पावर आरएसआरडीसी के साथ समन्वय कर काम करेंगे।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने सोमवार शाम आरएसआरडीसी, स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर एलीवेटेड रोड एवं उसके नीचे सड़क सुधार पर चर्चा की। जिला कलक्टर ने आरएसआरडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कचहरी रोड एवं अन्य सड़कों का काम यथाशीघ्र शुरू करवाया जाए। विभाग अपने स्तर पर समीक्षा कर आगामी दिनों में काम शुरू करवाए। इसके लिए नगर निगम एवं टाटा पावर आरएसआरडीसी को काम करने के लिए जरूरी सहयोग उपलब्ध कराएंगे।
उन्होंने कहा कि आरएसआरडीसी आगामी एक सप्ताह में कार्य योजना तैयार करे। कचहरी रोड, महावीर सर्किल से आगारा गेट, आगरा गेट से गांधी भवन एवं अन्य सड़कों के सुधार का कार्य शीघ्र शुरू करवाया जाए। उन्होंने अधिकारियों से गुलाब बाड़ी रेलवे ओवरब्रिज की भी जानकारी ली। बैठक में नगर निगम आयुक्त देशल दान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment