Friday, September 06, 2024

अजमेर : 2 दिन स्कूलों में अवकाश घोषित

अजमेर में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने 2 दिन (7 व 8 सितम्बर) स्कूलों में अवकाश घोषित हेतु आदेश जारी किए है। 



मौसम विभाग तथा अध्यक्ष राष्ट्रीय प्रबंधन एवं राजस्थान जयपुर आपदा प्रबंधन, सहायक एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, राजस्थान द्वारा क्षेत्र में अत्यधिक बारिश एवं बाढ़ की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। अलर्ट / चेतावनी के आधार पर अजमेर जिले में दिनांक 07.09.2024 एवं 08.09.2024 को अत्यधिक बारिश एवं बाढ़ की संभावना को देखते हुए अजमेर जिले में संचालित कक्षा 01 से 12 के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बाढ़ प्रभाव / संभावित अनहोनी घटना से बचाने एवं विद्यार्थियों के हितार्थ व स्वास्थ्य के मद्देनजर जिले के संचालित विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाना अति आवश्यक है।

इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर द्वारा अजमेर जिले में संचालित कक्षा 01 से 12 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों हेतु दिनांक 07.09.2024 एवं 08.09.2024 का अवकाश घोषित किया गया है।

यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिये लागू होगा। यदि कोई भी संस्था प्रधान विद्यालय संचालन करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन नियम-2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।



No comments:

Post a Comment