राजकीय वरि उपाध्याय संस्कृत विद्यालय गंज अजमेर में आज सभी स्टाफ और विद्यार्थियों ने साथ मिलकर ऋषभदेव जैन मंदिर सुंदर विलास अजमेर में हरियाली तीज के अवसर पर राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार वृक्षारोपण किया।
जैन मंदिर परिसर में लगभग 50 पौधे लगाए गए नीम पीपल अमरुद शीशम गुलाब आदि विभिन्न तरीके के उपयोगी पौधों को लगाया गया।
इस समय प्रधानाचार्य शशिकांत राजेंद्र, विमल रामचरण, नीतू जैन, सुनीता सहित अध्यापक उपस्थित रहे।प्रधानाचार्य शशिकांत शर्मा ने नीतू सिंह के प्रस्ताव की अनुमोदना की, जिनकी प्रेरणा के स्वरूप जैन मंदिर ऋषभदेव में वृक्षारोपण का प्रस्ताव लिया गया था।
No comments:
Post a Comment