अजमेर के प्रेसीडेंसी स्कूल में मनाये जाने वाले प्रत्येक कार्यकर्म का उदेश्य विद्यार्थियों में नैतिक, सामाजिक तथा पारिवारिक मूल्यों के महत्व को समझाना है।
अपनी इसी परंपरा के को आगे बढ़ाते हुए आज 24 अगस्त 2024 को प्रेसीडेंसी विद्यालय प्रांगण में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे विद्यार्थियों के दादा-दादी को आमंत्रित किया गया।
प्रधानाचार्या महेंद्र कँवर ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कक्षा नर्सरी से तीसरी के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियाँ दी, जिनमें भजन, रेंप वाॅक, श्रीकृष्ण के जन्म से संबंधित नृत्य नाटिका जिसमें कृष्ण, बलराम, ग्वाले, देवकी, वासुदेव के अभिनय के साथ आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी जिसका विशेष आकर्षण बच्चों की रंग- बिरंगी और मनमोहक वेशभूषा रहा।
कार्यक्रम की आनंदानुभूति के उद्देश्य से करीब 65 अभिभावक गण उपस्थित रहे। दादा-दादी के लिए कई रोचक खेलों का आयोजन भी किया गया जिसमें आरव शर्मा कक्षा दूसरी, वेदांशी अरोड़ा कक्षा प्रथम की दादी जी विजेता रहीं।उपस्थित समस्त सदस्यों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और बच्चों ने अपनी सुंदर प्रतिभा से सबका मन मोह लिया।
अंत में प्रधानाचार्या ने उपस्थित समस्त सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि इस प्रकार के उत्सव के माध्यम से बच्चे हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का सम्मान करना सीखेंगे।
No comments:
Post a Comment