मुख्य अतिथि मेजर जनरल विक्रम देव डोगरा (अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त) AVSM - राष्ट्रपति द्वारा अतिविशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित
प्रेसीडेंसी स्कूल अजमेर में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस उड़ान हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । स्कूल के चेयरमैन जी.एस.सिंघवी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर प्रतिवर्ष महान विभूतियों को आमंत्रित किया जाता है ।जिससे विद्यार्थियों को समुचित मार्गदर्शन प्राप्त हो सके ।
मुख्य अतिथि मेजर जनरल विक्रम देव डोगरा AVSM ( सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर कैडेट भारत के राष्ट्रपति द्वारा अतिविशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित) रहे । विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र सिंह शेखावत (स्पेशल फोर्स) ने साफा पहनाकर पारंपरिक तरीके से मुख्य अतिथि का स्वागत किया । विद्यालय के सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।
प्रधानाचार्या महेंद्रा कँवर ने मुख्य अतिथि को पौधा प्रदान कर सम्मानित किया तथा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया ।विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुतियाँ दी गई ।
कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थियों अक्षांक शर्मा (कक्षा- आठवीं) एवं ऋषिका शोभावत (कक्षा-छठी) के द्वारा किया गया]जिसमें देशभक्ति गीत भाषण नृत्य व नाटक( थीम-फ्रीडम - ब्रेकिंग बेरियर्स विदिन) की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गई ।
कार्यक्रम की सराहना करते हुए मेजर जनरल विक्रम देव डोगरा AVSM ने अपने इंटरेक्टिव सत्र में विस्तार से बताया कि अनुशासन,आत्मविश्वास,कर्तव्य बोध, कार्य के प्रति निष्ठा का भाव और सकारात्मक सोच से निर्धारित लक्ष्य तक पहुँच सकते हैं साथ ही अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लोह पुरुष (।ron man) की उपाधि की प्राप्ति की,अपने जीवन की संघर्ष पूर्ण चुनौतियों का प्रत्यक्ष प्रमाण छात्रों के समक्ष प्रस्तुत किया और कहा प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में एक ऊँचा लक्ष्य सोचकर उसे प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन नवीन योजनाओं के साथ कार्य शुरू करना चाहिए, उन्होंने तनाव को नियंत्रित करने के बहुत से तरीके भी बताए ।
बातचीत सत्र में प्रेसीडेंसी स्कूल के अतिरिक्त अजमेर के प्रतिष्ठित विद्यालय जिनमें आर .के पाटनी काॅलेज ,एच. के . एच स्कूल,सोफिया स्कूल, ब्राइट पाथ स्कूल,मयूर स्कूल,ऑल सेंट्स,ख्वाजा माडल स्कूल,आर्यन पब्लिक स्कूल,प्राज्ञा इंटरनेशनल स्कूल, मेयो बाॅयज कालेज, मिलिट्री स्कूल के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे । विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया । प्रधानाचार्या ने मुख्य अतिथि को समृति चिह्न प्रदान किया । अंत में विद्यालय हैड बा़ॅय मनरूप सिंह वधावन ने उपस्थित समस्त अतिथिगण का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment