(अजमेर) राजस्थान सरकार के शासन सचिव (आयोजना) एवं जिले के प्रभारी सचिव नवीन जैन द्वारा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में समीक्षा बैठक ली गई। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित द्वारा प्रगति से अवगत कराया गया।
जिले के प्रभारी सचिव नवीन जैन ने कहा कि चाचियावास में जीएसएस निर्माण के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण तथा अजमेर विद्युत वितरण निगम के संयुक्त दल द्वारा भूमि का निरीक्षण कर चिन्हीकरण किया जाए। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रा में मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना के लिए वर्तमान में उपलब्ध संसाधनों तथा मॉडल सीएचसी के लिए आवश्यक संसाधनों के मध्य के अंतर का विश्लेषण तैयार करने के निर्देश दिए गए। सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करें। भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना बनाएं।
जैन ने कहा कि आयुर्वेद रसायनशालाओं के लिए उपलब्ध बजट का उपयोग रसायनशालाओं के आधुनिकीकरण के लिए होना चाहिए। विभाग की अनुमति से पूर्व में स्थापित ऑटोमेटिक रसायनशालाओं की कार्यप्रणाली तथा तकनीक का अध्ययन किया जाए। नसीराबाद में कृषि मण्डी स्थापना के लिए आवंटित भूमि की डीएलसी दर के अन्तर की राशि को जमा करवाने की प्रक्रिया आरम्भ हो। ग्राम पंचायत खोरी में पशु चिकित्सा उप केन्द्र को भूमि आवंटन एवं भवन बनने तक तत्काल प्रभाव से अन्य राजकीय भवन में संचालित करवाना सुनिश्चित करें। यहां निकटवर्ती पशु चिकित्सालय से स्टाफ साप्ताहिक आधार पर नियुक्त किया जाए। नवीन पुलिस थानों के लिए भूमि चिन्हित कर आवंटन की कार्यवाही आरम्भ करें। नसीराबाद में देवनारायण बालिका छात्रावास के लिए भूमि का कब्जा विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है। आवश्यक राशि के लिए मांग की जाए।
उन्होंने कहा कि विभिन्न घोषणाओं के लिए आवश्यक राशि की स्वीकृति जारी करने के लिए वित्त विभाग के साथ पत्रा व्यवहार करने के साथ ही व्यक्तिगत रूप से फोलो भी करें। नसीराबाद से मांगलियावास सड़क उन्नयन, मकरेड़ा से कालेसरा सड़क तथा किशनगढ़ रेलवे स्टेशन को 2 लेन से जोड़ने के कार्य का तकमीना बनाया लिया गया है। कोटड़ा में सैटेलाईट अस्पताल के लिए कार्य एनएचएम द्वारा करवाने की प्रक्रिया जारी है। आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिए महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के पास की भूमि आवंटन की प्रक्रिया जारी है। पृथ्वीराज नगर में सड़क निर्माण, अर्जुनलाल सेठी नगर में आरसीसी नाला एवं सड़क निर्माण कार्य तथा डीएवी हॉस्टल से आनासागर एस्केप चैनल तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य की निविदा प्रक्रिया में है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, नगर निगम के आयुक्त देशलदान, अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम एवं ज्योति ककवानी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी सचिव ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा
शासन सचिव (आयोजना) एवं जिले के प्रभारी सचिव नवीन जैन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय योजना की समीक्षा की। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित द्वारा प्रगति से अवगत कराया गया।
जिले के प्रभारी सचिव नवीन जैन ने कहा कि राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय किशनगढ़ में सोनोग्राफी आरम्भ करवाने के लिए सक्षम स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कार्य करें। अन्य स्थान पर कार्यरत नेत्रा सहायक को किशनगढ़ के जिला चिकित्सालय के लिए लगाएं। जिले की बहुमंजिला इमारतों में अनुमति एवं अनापत्ति प्रमाण पत्रा के बिना भूतल में संचालित गतिविधियों की जांच की जाए। उड़ान योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि प्राप्त सामग्री की आपूर्ति, वितरण तथा स्टॉक के मध्य संतुलन बनाए रखें। किसी स्थान पर अतिरिक्त स्टॉक होने पर अन्यत्रा अधिक आवश्यकता वाले स्थान को प्रदान किया जाए। इसी प्रकार बाल गोपाल योजना के दुग्ध पदार्थ वितरण की भी मॉनिटरिंग करें।
जैन ने कहा कि सरकार द्वारा वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए आवश्यक पौधे नर्सरी से सोमवार तक प्राप्त कर वृक्षारोपण स्थल पर पूर्व में ही पहुंचा दें। समस्त राजकीय परिसरों में अधिकतम वृक्षारोपण आवश्यक रूप से करावें। इन्हें बड़ा करने की जिम्मेदारी तय की जाए। प्रधानमंत्राी आवास योजना के स्वीकृत आवासों का निर्माण पूर्ण कराएं। साथ ही पात्रा व्यक्तियों की बकाया किश्तें भी जारी की जानी चाहिए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मां वाउचर योजना की पूर्व तैयारी कर लें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, नगर निगम के आयुक्त देशलदान, अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम एवं ज्योति ककवानी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment