Wednesday, August 28, 2024

अजमेर : आधार अपडेशन शिविर लगेंगे 14 सितम्बर तक



(अजमेर) आधार अपडेशन शिविर आगामी 14 सितम्बर तक संचालित किए जाएंगे। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक महेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण एवं सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के निर्देशों के अनुसार बच्चों की बायोमैट्रिक जानकारी को 5 वर्ष की आयु और 15 वर्ष की आयु प्राप्त करने के पश्चात अद्यतन करना आवश्यक है। 

इसके लिए भारत निर्माण सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर अजमेर, डाक बंगला अजमेर तथा पीईएचडी वॉटर बॉक्स ऑफिस अजमेर में बुधवार से आधार कार्ड ऑपरेशन शिविर आरम्भ किए गए है। 

इनका समय प्रातः 10 बजे से 5.30 बजे तक रहेगा। शिविरों का संचालन आगामी 14 सितम्बर तक किया जाएगा। 

शिविरों में राजकीय अवकाश रविवार को आधार कार्ड अपडेशन के कार्य का विराम रहेगा।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

No comments:

Post a Comment