Monday, July 22, 2024

अजमेर की ईतीशा पॉल को मिली पीएचडी की उपाधि




अजमेर निवासी ईतीशा पॉल ने माइक्रोबायोलॉजी एंड बायोटेकनोलोजी में पीएचडी की उपाधि हासिल की है। ईतीशा ने पीएचडी की उपाधि IIS विश्वविद्यालय (Deemed) जयपुर से प्राप्त की है।  


ए वाय एन न्यूज़ टीम के साथ बात करते हुए ईतीशा ने बताया की उन्होंने अपना शोधकार्य डॉ चारू शर्मा व डॉ पायल चतुर्वेदी ने निर्देशन में पूर्ण किया है।


परिवार को श्रेय 


ईतीशा ने बताया की वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार को देती है जिन्होंने हर कदम पर  उनका साथ दिया। ईतीशा के अनुसार उनके परिवार में उनको सबसे ज्यादा उनके माता-पिता व पति का सहयोग रहा जिनकी वजह से उन्होंने पीएचडी की उपाधि हासिल की। ईतीशा बताती है की उनकी शादी के बाद उन्हें उनके पति व सांस/ससुर ने अपनी पीएचडी की पढाई पुरा करने में सबसे ज्यादा सहयोग किया 


पारिवारिक पृष्ठभूमि


ईतीशा मूल रूप से अजमेर की रहने वाली है, ईतीशा के पिता एलआईसी इंडिया से रिकॉर्ड क्लर्क के पद से सेवानिवृत हुए है व उनकी माता अभी वर्तमान में जे एल एन चिकित्सालय में नर्सिंग अधिकारी के पद पर कार्यरत है। ईतीशा की एक बड़ी बहन भी है जो वर्तमान में जयपुर के निजी चिकित्सालय में क्लिनिकल साईंक्लोजिस्ट के पद पर कार्यरत है। ईतीशा के पति भी जयपुर में ही एक निजी MNC में कार्यरत है।           


शिक्षा 


ईतीशा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अजमेर के सोफ़िया स्कुल से प्राप्त की है व उच्च शिक्षा उन्होंने जयपुर से प्राप्त की है। 


कार्यक्षेत्र 


ईतीशा वर्तमान में जयपुर के जयोति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।         


रोल मॉडल


ईतीशा ने बताया की वह अपनी लाइफ का रोल मॉडल अपने माता-पिता को मानती है और विशेष रूप से उनकी माता ने उन्हें जीवन में हर कदम कदम पर उनका सहयोग किया ईतीशा ने बताया की आज वो जो कुछ भी है उसका सारा श्रेय वह अपनी माता को देती है      

 

ईतीशा है महिला सशक्तिकरण का एक उदहारण 


एक समय में भारत की महिलाओं को घूंघट में ही रहना पड़ता था व घर की दहलीज पार करना भी उन्हें मना था, आज उसी भारत देश की महिलाएं आसमान में उड़ान भर रही हैं। देश की सुरक्षा से लेकर प्रशासनिक सेवा तक में महिलाओ का दबदबा हैं। किसी भी सपने को साकार करने के लिए जज्बा और लक्ष्य पूरा करने का उत्साह होना चाहिए। दृढ़ निश्चय के साथ आप अपनी मंजिल तक पहुच सकते है व अपनी मेहनत और लगन के दम पर हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है। यही सब ईतीशा ने कर दिखाया, उन्होंने अपनी मेहनत व कड़े परिश्रम के दम पर पीएचडी की डिग्री हासिल की   


No comments:

Post a Comment