Friday, July 19, 2024

अजमेर : सांख्यिकी कार्यालय का किया निरीक्षण



(अजमेर) शासन सचिव (आयोजना) एवं जिला प्रभारी सचिव नवीन जैन के निर्देशो की अनुपालना में ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय मसूदा का संयुक्त निदेशक सांख्यिकी विभाग रामकुमार राव द्वारा निरीक्षण एवं विभागीय कार्यो की समीक्षा की गई। 


जन्म मृत्यु एवं पहचान के लंबित साइन प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने तथा ब्लॉक स्तर पर गठित हेल्प डेस्क के माध्यम जनआधार में आ रही समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। 


ई-फाइल व आईगोट कर्म योगी मिशन अंतर्गत कोर्सेज कर आमजन को लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी अनिल कुमार जैथलिया, सांख्यिकी निरीक्षक अल्का बुनकर एवं विनोद कुमार सैनी संगणक द्वारा संपादित किये जा रहे कार्य एवं आमजन से संबंधित विभागीय फ्लैगशिप योजना जन आधार मे आमजन को आ रही समस्याओं से अवगत कराया। निरीक्षण में सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्रीकृष्ण गोपाल सिंह शेखावत भी साथ रहे।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

 

No comments:

Post a Comment