(अजमेर) जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ DTO District TB Officer) डॉ लोकेश कुमार गुप्ता ने आज अपने 38वें जन्मदिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निक्षय मित्र बनकर ज़रूरतमंद टीबी मरीज को निशुल्क उपचार के साथ प्रतिमाह पोष्टिक आहार देने की शपथ लेते हुए टीबी मरीज़ को आज ही जिला क्षय निवारण केंद्र ब्यावर पर पोषण किट वितरित किया।
ए वाय एन न्यूज़ के साथ बात करते हुए जिला क्षय रोग रोग अधिकारी डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया की आज उन्होंने उनके जीवन के 38वें वर्ष में कदम रखा है, इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांशी योजना "वर्ष 2025 तक देश से टीबी रोग का उन्मूलन" का हिस्सा बनते हुए निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीज़ को उनकी इलाज अवधि के दौरान पोषण किट वितरित करने का प्रण लेते हुए टीबी मरीज़ को पोषण किट वितरित किया है।
इस दौरान जिला क्षय निवारण केंद्र ब्यावर के स्टाफ ने जिला क्षय रोग रोग अधिकारी डॉ लोकेश गुप्ता के जन्मदिन के अवसर पर उनका मालार्पण कर केक कटवाया व उनको शुभकामनाएं प्रेषित की।
इसके अतिरिक्त डीटीओ डॉ. गुप्ता ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर जिला क्षय निवारण केन्द्र पर पौधारोपण भी किया।
2025 तक टीबी मुक्त होगा भारत
प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों के अनुसार सभी देशों ने 2030 तक टीबी रोग के उन्मूलन का लक्ष्य तय किया है, लेकिन भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक ही टीबी रोग के उन्मूलन का लक्ष्य रखा है और इस संकल्प को पूरा करने के लिए प्रत्येक स्तर पर मिशन मोड पर प्रयास किए जा रहे हैं।
निक्षय मित्र
डीटीओ डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया की कोई भी व्यक्ति निक्षय पोर्टल (https://www.nikshay.in/) पर स्वम को निक्षय मित्र के रूप में रजिस्टर्ड कर सकता है तत्पश्चात जिला टीम के प्रतिनिधि उस सम्बंधित व्यक्ति के साथ मुलाकात कर/दूरभाष पर वार्ता कर निक्षय मित्र रजिस्ट्रेशन की अग्रिम कार्यवाही पूरी करते हुए पोषण किट टीबी मरीज़ को उपलब्ध करवाएंगे।
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (PMTBMBA)
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (PMTBMBA) के अंतर्गत टीबी रोगी को उसकी इलाज अवधि के दौरान प्रति माह पोषण किट उपलब्ध करवाया जाता है जिसमे राशन सम्बंधित सामग्री होती है।
No comments:
Post a Comment