Monday, July 01, 2024

अजमेर : जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने किया जेएलएन चिकित्सालय का अवलोकन



जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने सोमवार का जेएलएन चिकित्सालय का अवलोकन किया। जिला कलक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को आईसोलेशन वार्ड के सामने, न्यूरोसर्जरी विभाग के पास, ट्रॉमा वार्ड के पास तथा लाईफलाईन के समीप के ड्रेनेज सिस्टम्स को खोलकर क्लीन करके ढलान सही तरीके से बनाने के साथ ही  नया ड्रेनेज सिस्टम तैयार कर स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. वी.बी. सिंह, अधीक्षक डॉ. अरविन्द खरे, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. जी. सी. मीणा, उप अधीक्षक डॉ. अमित यादव तथा नगर निगम की डिप्टी कमिश्नर कीर्ति कुमावत, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता आर.के. माहेश्वरी एवं सहायक अभियंता अभिमन्यु मौजूद थे।

जिला कलक्टर ने चिकित्सक दिवस के अवसर पर मैलोडी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में रक्तदान करने वाले चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ को सम्मानित किया।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।


No comments:

Post a Comment