अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर विधान सभा में स्पीकर वासुदेव देवनानी के सानिध्य में अधिकारियों व कार्मिकों ने योग अभ्यास किया। प्रात: 06:00 बजे विधान सभा में हार्टफुलनैस संस्था के योग प्रशिक्षकों द्वारा योगासन कराये गये।
स्पीकर देवनानी ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग भारत द्वारा दुनिया को दिया गया उपहार है। लोगों को स्वयं और समाज के लिए योग करना चाहिए। योग तन और मन को स्वस्थ रखने के मार्ग को प्रशस्त करता है योगासन भारत की प्राचीन विधि है। यह शरीर, मन और आत्मा के मध्य संतुलन स्थापित करता है। योग के माध्यम से शरीर की ऊर्जा को नियन्त्रित एवं संतुलित किया जा सकता है। इस अवसर पर विधायक चन्द्रभान सिंह चौहान, कंवर लाल, ललित मीणा, अर्जुन लाल, प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा सहित विधानसभा के अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे। प्रारम्भ में विशिष्ट सहायक के.के. शर्मा ने स्वागत उद्बोधन किया और उप सचिव संजीव शर्मा ने आभार ज्ञापित किया।
स्पीकर को पुस्तकें भेंट- इस मौके पर स्पीकर वासुदेव देवनानी को संस्था के प्रशिक्षकों मुकेश कलाल, सुनील अग्रवाल व ऊषा चतुर्वेदी ने सहज मार्ग व 'स्पिरिचुअल एनाटमी' और 'हार्टफलनेस वे' पुस्तकें भेंट की। ये पुस्तकें ध्यान से संबंधित है।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment