(अजमेर) लोकसभा आम चुनाव 2024 की मतगणना तैयारियों का रविवार को रिटर्निंग अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित द्वारा जायजा लिया गया।
रिटर्निंग अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने मतगणना तैयारियों की समीक्षा के समय दिए गए निर्देशों की पालना की जांच की। समस्त एआरओ की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान बताई गई कमियों को आज ही दुरस्त कराने के लिए निर्देशित किया। प्रत्येक गणना टेबल पर रखी जाने वाली सामग्री की जानकारी ली।
प्रत्येक टेबल पर राउण्डवार आने वाली ईवीएम की सेन्ट्रल यूनिट की सूचना उपलब्ध रहे। साथ ही उस टेबल पर होने वाले राउण्ड की शीट भी लगी रहे। इस प्रकार की सूचना की दूसरी प्रति गणना अभिकर्ताओं को भी दिखाई देनी चाहिए। प्रत्येक राउण्ड में मतगणना करने के लिए अभ्यर्थियों के अनुसार परिणाम शीट तैयार की जाए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक टेबल पर काउटिंग सुपरवाईजर और माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। इनके द्वारा उपयोग लिए जाने वाले फॉर्मेट्स भी तैयार करके टेबल पर रखे जाएं। मतगणना पूर्ण होने पर रेण्डमली चयनित की गई 5 वीवीपेट की पर्ची की भी गणना पूरी सावधानी के साथ हो। इसकी गणना विशेष रूप से बनाए गए वीसीबी में ही हो।
गर्मी को देखते हुए प्रत्येक मतगणना कक्ष में ठण्डे पानी, कूलर आदि की व्यवस्था रहेगी। साथ ही मतगणना कक्ष में ओआरएस घोल के पैकेट रखे जाएंगे। इनका मतगणनाकर्मी आवश्यक होने पर उपयोग कर सकते हैं। मतगणना आरंभ होने से पूर्व समस्त मतगणनाकर्मियों को नाश्ता करवाया जाएगा।
उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक महेन्द्र सिंह शक्तावत तथा आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक रामकुमार राव को अद्यतन मतगणना रूझान मीडिया सेण्टर में उपलब्ध करवाने के निर्देश प्रदान किए। मीडिया सेण्टर पर चुनाव परिणाम प्रदर्शन के लिए तकनिकी सहायता डीओईटी द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। डाटा फीडिंग सांख्यिकी विभाग द्वारा की जाएगी। मतगणना के राउण्डवार रूझान तत्काल स्क्रीन पर दिखने चाहिए।
लोकसभा आम चुनाव 2024 : मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव-2024 के सम्बन्ध में लोकसभा संसदीय क्षेत्र अजमेर के लिए मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। उपजिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार गौतम ने बताया कि के. मन्जूलक्ष्मी आईएएस विधानसभा क्षेत्र दूदू, किशनगढ़, पुष्कर एवं अजमेर-उत्तर के लिए मतगणना पर्यवेक्षक है। इनके दूरभाष नम्बर 0145-2990362 पर तथा सर्किट हाउस अजमेर के कमरा नम्बर 6 में सम्पर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार सी. सुमति एससीएस विधानसभा क्षेत्र अजमेर दक्षिण, नसीराबाद, मसूदा एवं केकड़ी के लिए मतगणना पर्यवेक्षक हैं। इनके दूरभाष नम्बर 0145-2990352 पर तथा सर्किट हाउस अजमेर के कमरा संख्या 7 में सम्पर्क किया जा सकता है।
इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment