Friday, June 21, 2024

अजमेर : आरटीडीसी होटल खादिम अब जनसाधारण के लिए भी किफायती दरों पर उपलब्ध



(अजमेर) राजस्थान पर्यटन विकास निगम के उपक्रम होटल खादिम अब अजमेर शहरवासियों को भी किफायती दरों पर शादी, सगाई, जन्मदिन, सालगिरह एवं अन्य पारिवारिक आयोजनों के लिए आवास, खानपान, बार एवं अन्य सुविधा उपलब्ध करवा रहा है।

आरटीडीसी के महाप्रबन्धक कीथ मुर्रे ने बताया कि होटल खादिम में अलग-अलग श्रेणी के सुसज्जित एवं न्यूली रिनोवेटेड 57 कमरे ठहरने के लिए उपलब्ध है। व्यक्तिगत समारोह के लिए छोटे बडे गार्डन, हॉल के साथ एसी बार, वेज-नॉनवेज भोजन की सुविधा किफायती दरों पर उपलब्ध है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं को किफायती दरों पर ठहरने की सुविधा उपलब्ध है। 

इसी प्रकार दिव्यांग, पुरस्कृत खिलाड़ी, अधिस्वीकृत पत्रकार, स्कूली विद्यार्थी एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए भी काफी किफायती दर पर आवास एवं भोजन सुविधा उपलब्ध है। होटल का प्रमुख आर्कषण बस स्टेण्ड से नजदीक, रेल्वे स्टेशन से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर होना भी है।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।


No comments:

Post a Comment