राजस्थान स्टेट इट्स कंट्रोल सोसायटी जयपुर के निर्देशानुसार जिला एड्स नियंत्रण एवं रोकथाम इकाई के द्वारा आयोजित इंडेक्स टेस्टिंग कैंपेन का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ज़ोन अजमेर डॉ संपत सिंह जोधा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर डॉ ज्योत्सना रंगा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामलाल चौधरी के द्वारा कैंपेन का विमोचन किया गया।
डॉ मनीष कुमार जोशी ने इंडेक्स टेस्टिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के 19 वर्ष तक के बायोलॉजिकल चिल्ड्रन, पति पत्नी अथवा पार्टनर एवं नीडल सिरिंज साझा करने वाले व्यक्तियों की उचित परामर्श पश्चात जांच की जानी है। डॉ ज्योत्सना चंदवानी ने इंडेक्स टेस्टिंग की प्रक्रिया को समझाया।
कार्यक्रम में निधि कालरा ने इंडेक्स टेस्टिंग कार्य योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान समस्त नेशनल ऐड्स कंट्रोल कार्यक्रम के प्रतिनिधि यथा अजमेर, ब्यावर व केकड़ी जिले के आईसीटीसी, ओ एस टी सेंटर, ऐ आर टी केन्द्र के परामर्शदाता, स्कोप टी आई परियोजना माइग्रेंट एवं ट्रॅक्कर्स, बल संसार संस्था टी आई परियोजना इंट्रावविनस, ड्रग यूजर वाणी संस्थान किशनगढ़ के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पूजा सांखला, रवि विलियम एवं मुकेश टाक का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में डॉ मनीष कुमार जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment