(अजमेर) प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से टीबी रोगियों को पोषण (राशन) सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से सचिव भगवान सिंह, संगठन सचिव जीवन सिंह चौहान, कार्यालय अधीक्षक गजेंद्र सिंह चौहान, एसटीएस हरीश चैनानी सहित रेड क्रॉस सोसाइटी अजमेर का स्टाफ उपस्थित रहा।
आज के पोषण वितरण कार्यक्रम में 19 टीबी रोगियों को राशन सामग्री भामाशाह ज्ञान सिंह पंवार व किशनगढ़ एयरपोर्ट के स्टाफ की ओर से दी गई।
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (PMTBMBA) के अंतर्गत टीबी रोगी को उसकी इलाज अवधि के दौरान प्रति माह पोषण किट उपलब्ध करवाया जाता है जिसमे राशन सम्बंधित सामग्री होती है।
जिला पीपीएम कोर्डिनेटर दिनेश के अनुसार कोई भी व्यक्ति निक्षय पोर्टल (https://www.nikshay.in/) पर स्वम को निक्षय मित्र के रूप में रजिस्टर्ड कर सकता है तत्पश्चात जिला टीम के प्रतिनिधि उस सम्बंधित व्यक्ति के साथ मुलाकात कर/दूरभाष पर वार्ता कर निक्षय मित्र रजिस्ट्रेशन की अग्रिम कार्यवाही पूरी करते हुए पोषण किट टीबी मरीज़ को उपलब्ध करवाएंगे।
इस हेतु अधिक जानकारी के लिए जिला PPM कोऑर्डिनेटर दिनेश से उनके दर मोबाइल नंबर 9928419878 पर संपर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment