(अजमेर) लोकसभा आम चुनाव -2024 में अभ्यर्थियों को प्रतीक आंवटन के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव सम्बन्धी आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए बैठक आयोजित हुई। यह बैठक सामान्य पर्यवेक्षक सुके. मन्जूलक्ष्मी आईएएस, चुनाव पुलिस पर्यवेक्षक डी. नरसिम्हा किशोर आईपीएस एवं व्यय पर्यवेक्षक आर. भूपति आईआरएस की उपस्थिति में हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने कहा कि निर्देशन पत्र वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के पश्चात निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में लोकसभा आम चुनाव के सम्बन्ध में जानकारियां प्रदान की गई। अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन व्यय लेखों के रखरखाव के सम्बन्ध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बारे में विस्तापूर्वक बताया गया। निर्वाचन व्यय सीमा 95 लाख में ही व्यय किया जाए। निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर के सफेद रंग पर रोजमर्रा के हिसाब, गुलाबी रंग पर नगदी तथा पीले रखने पर बैंक के हस्तान्तरण की जानकारी देनी होगी। सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया में किसी एक व्यक्ति अथवा फर्म को अधिकतम 10 हजार की ही नगदी दी जा सकती है। बैंक खाता निर्देशन पत्र जमा कराने से लेकर चुनाव परिणाम जारी होने तक उपयोग में लिया जाएगा। लेखों की समय-समय पर जांच भी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ध्वनि विस्तार यंत्रो का उपयोग सक्षम अनुमति के पश्चात ही किया जाए। समस्त अभ्यर्थियों एवं समर्थकों को आदर्श आचार संहिता की पालना करनी चाहिए। एकल खिड़की के माध्यम से समस्त प्रकार की अनुमतियां ऑनलाईन जारी की जाएगी। सुविधा एनकॉर पोर्टल पर डेमो भी दिया गया। जिले में पचास प्रतिशत मतदान बूथों की वेबकास्टिंग की समस्त व्यवस्थाएं मतदान के दो दिन पूर्व तक पूर्ण की जाएगी।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार गौतम, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार, अभ्यर्थी सुरेन्द्र सिंह राणावत, विश्राम बाबू, पे्रमलता, दया मोहन गर्ग अभ्यर्थी प्रतिनिधि शैलेन्द्र अग्रवाल, महेन्द्र चौधरी, रणवीर सिंह सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment