(अजमेर) लोकसभा आम चुनाव 2024 जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर गजेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल के लिए बुथ अवेयरनेस ग्रुप भाग संख्या 67 से लेकर 194 तक के बुथ अवेयरनेस ग्रुप सदस्य व बीएलओ की कार्यशाला का आयोजन सुचना केंद्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप कार्यक्रम किया गया। इसमें लगभग 500 बुथ अवेयरनेस ग्रुप (बैग) सदस्य एवं बीएलओ मौजूद रहे। कार्यशाला में बूथ अवेयरनेस ग्रूप के सदस्यों को मतदान दिवस पर मतदाता को बुथ पर लाकर वोट के लिए जागरूक करना है।
स्वीप प्रभारी मीना शर्मा ने वीएएच एप डाउनलोड करना व मतदाता सूची में अपना नाम खोजने की प्रक्रिया को समझाते हुए बैग सदस्यों को जहां महिला मतदाताओं को प्रभावी बनाने के लिए सुझाव दिए। प्रोटोकॉल अधिकारी अजमेर जिला अपूर्वा परवाल ने मतदान की शपथ दिलवाई एवं सभी कार्यशाला सदस्यों से कार्य के प्रति लगन और निष्ठा रखने के लिए कहा। सभी मतदाताओं ने पूर्ण संकल्प लेने के साथ कहा कि अपने परिवार के प्रत्येक मतदाता से वोट दिलवा कर एक वोलेंटियर के रूप में आस-पास के सभी मतदाताओं को मतदान के लिए मतदान केंद्र पर जाकर वोट डलवाने का काम करेंगे।
स्वीप सहायक प्रभारी सुरेश कुमार द्वारा वोटर आईडी के अलावा वोट डालने के लिए मान्य 12 दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी गई। जिला यूथ आइकन रवि बंजारा द्वारा दिव्यांग मतदाता के लिए सक्षम एप की जानकारी दी गई । स्वीप प्रभारी मीना शर्मा एवं लोयंस क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र गांधी व स्वीप टीम के सभी सदस्यों द्वारा पोस्टकार्ड पर मतदान अपील कर पोस्टकार्ड वितरण किए। स्वीप सदस्य शिवराज मेघवंशी ने इवीएम मशीन का कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। गजेन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर अजमेर के निर्देशन में अजमेर उत्तर में स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। सभी बैग सदस्य मतदाताओं ने उत्तर विधानसभा क्षेत्र के इन कायोर्ं की दिल से प्रशंसा की।
इस अवसर राजेन्द्र गांधी, आभा गांधी शिवचरण चौधरी, भवानी सिंह, दीपक शर्मा, रेखा त्रिपाठी, सुरेश कुमार, शिवराज मेघवंशी, रामलाल कुमावत, ओमप्रकाश फुलवारी भावना शर्मा, अंजू वर्मा, मय टीम एवं अन्य ईआरओ नॉर्थ स्टाफ आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment