![]() |
प्रतीकात्मक फोटो |
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि होम वोटिंग के पांचवें दिन जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 135 में से 129 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 6 मतदाता अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए।
जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पांचवें दिन होम वोटिंग के लिए पंजीकृत कुल 458 में से 438 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दो मतदाता निधन होने के कारण एवं 18 मतदाता अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए। जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 110 में से 105, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 146 में से 142, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 181 में से 170, बानसूर विधानसभा क्षेत्र में 21 में से सभी 21 मतदाताओं ने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
वहीं, दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित बस्सी लोकसभा क्षेत्र में 62 में से 58 एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 130 में 125 मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ लिया। वहीं, सीकर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 125 में से 118 होम वोटिंग के लिए पंजीकृत मतदाताओं ने अपने घर से ही मताधिकार करने की सुविधा का लाभ उठाया।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment