(जयपुर) लोकसभा चुनाव-2024 में प्रत्येक मतदाता की सक्रिय भागीदारी एवं शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए आगामी रविवार, 07 अप्रेल एवं 14 अप्रेल 2024 को आओ बूथ चलें अभियान का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत मतदान केन्द्रों पर मतदाता परिवारों को मतदाता पर्ची एवं मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण किया जाएगा।
अभियान के तहत मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम, मतदाता क्रमांक, वोटर हेल्पलाइन एप, केवाईसी, सी-विजिल एप की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, मतदान दिवस को मतदान केन्द्र पर पीने के पानी, बैठने की व्यवस्था, छाया आदि की सुविधाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। वहीं, मतदान दिवस पर मतदाताओं की सहायता हेतु वोटर हेल्प डेस्क के गठन, विशेष योग्यजन एवं वरिष्ठ नागरिकों की सहायता हेतु स्वयंसेवकों की तैनाती, विशेष योग्यजन एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए रैंप, व्हीलचेयर एवं परिवहन की सुविधा, विशेष योग्यजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता से मतदान की सुविधा की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी।
वहीं, मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र में लगे सेल्फी पॉइंट से सेल्फी लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान की वेबसाइट पर पोस्ट करने वाले मतदाताओं को प्रमाण पत्र के साथ साथ बेस्ट सेल्फी को सम्मानित भी किया जाएगा।
प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक हैप्पी आवर्स में मतदान करने वाले मतदाताओं से वृक्षारोपण करवाकर सम्मानित किया जाएगा। मतदान केन्द्रों पर स्थानीय शुभंकर के माध्यम से मतदाता जागरूकता संदेश प्रदान किया जायेगा साथ ही मतदान केन्द्र पर प्रतीक्षालय स्थापित कर मतदाताओं हेतु बैठने की व्यवस्था करवाई जाएगी।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment