(अजमेर) मेरा वोट होगा जरूर की थीम पर सोमवार को अजमेर दक्षिण में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र एकता नगर, राजा कोठी गुलाबबाड़ी क्षेत्र में बच्चों में मतदान ज्ञान प्रश्नोत्तरी, सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी खिंचवाकर एवं क्षेत्रीय लोगों को रैली के द्वारा जागरूक किया गया।
आगामी 26 अप्रेल को होने वाले लोकसभा आम चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील के लिए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजाकोठी गुलाबबाड़ी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अजमेर दक्षिण से उपखण्ड अधिकारी शिवाक्षी खांडल द्वारा मतदान के बंधनवार बांधकर मतदान हेतु अपील की गई एवं मतदान जागरण हेतु मतदाताओं को प्रेरित किया।
स्वीप प्रभारी बीना अग्रावत ने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हम सभी को अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग चुनाव के दिन अवश्य करना होगा। विद्यालय की छात्राओं स्टाफ सदस्यों को निर्भिक, निष्पक्ष, मतदान करने की शपथ दिलवाई गई। स्वीप गतिविधि के तहत सेल्फी पॉइन्ट पर तालिकाओं ने राम किशोर तिवाड़ी के निर्देशन में सेल्फी ली गई।
प्रधानाचार्य कमल ज्ञानी ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत 18 वर्ष पूर्ण कर चुकी बालिकाओं के एपिक कार्य बनवाने जा चुके है। बालिकाओं के गलदान दिवस में मतदान करवाने के लिए ग्रुप बनवा दिए गए है। ताकि अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित कर सके । कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपाचार्य शंकर सिंह ने बताया कि आगामी 26 अप्रैल को मेरा वोट होगा जरूर।
इस अवसर पर अजमेर दक्षिण प्रभारी वीणा अग्रावत, संजय मुदगल, राम किशोर तिवारी, उप प्रधानाचार्य कमल ज्ञानी, प्रधानाचार्य बिना शर्मा, बूथ लेवल अधिकारी निर्मला राठौड़, संजय गुरुगल, भारती धगेया, साधना शर्मा, लीना, रौनक मकवाना, शालिनी, कमलेश पाराशर आदि उपस्थित रहे।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment