Saturday, March 23, 2024

लोकसभा आम चुनाव 2024 : 24 मतदान बूथों का किया निरीक्षण



(अजमेर) लोकसभा आम चुनाव-2024 के सन्दर्भ में मतदान बूथ स्तर तक की तैयारियों की समीक्षा के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से 24 मतदान बूथों का निरीक्षण शुक्रवार को किया गया।

     जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि जिले में चुनाव की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। इस सन्दर्भ में विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर एवं अजमेर दक्षिण के 24 मतदान बूथों का निरीक्षण किया गया। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुलिस लाईन, मंगलचन्द संकलेचा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीरशाह अली, सोफिया कॉलेज, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा, पीएम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजाकोठी गुलाबबाडी एवं मालीयान सैनी पब्लिक स्कूल स्थित मतदान बूथों का निरीक्षण संयुक्त रूप से किया गया।

     उन्होंने बताया कि इन मतदान बूथों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया। बूथ पर रोशनी, पानी, शौचालय जैसी सुविधाओं की समीक्षा की गई। आवश्यकतानुसार मोडिफिकेशन करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए। समस्त बूथ लेवल ऑफिसर्स एवं सुपरवाईजर्स को विशेष कैम्प के समय उपस्थित रहकर निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार कार्य करने के लिए कहा गया।

इस अवसर पर निर्वाचन रजिस्ट्रीक्रय पदाधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़, शिवाक्षी खाण्डल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गासिंह सहित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।


No comments:

Post a Comment