(अजमेर) लोकसभा आम चुनाव-2024 की स्ट्रांग रूम, मतदान दल रवानगी एवं मतगणना की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार ने अधिकारियों के साथ राजकीय पॉलिटेक्टिनक कॉलेज का अवलोकन किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियों के क्रम में सोमवार को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का अवलोकन किया गया। यहां मतदान दल रवानगी, स्ट्रांगरूम, मतगणना कक्ष, के बारे में चर्चा की गई। विधानसभा क्षेत्र के अनुसार बनाए गए स्ट्रोंग रूम की व्यवस्थाएं तथा सुरक्षा के सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।
उन्होंने बताया कि अधिकारियों के साथ प्रस्तावित साईट प्लान के बारे में चर्चा की गई। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों की मतदान बूथ संख्या के अनुरूप स्ट्रांग रूम तथा मतगणना कक्ष सुनिश्चित किए जाएं। पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित समस्त कक्षों का अवलोकन किया गया। स्ट्रांग रूम तथा मतगणना कक्ष की पास-पास रखने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार ने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाएगी।
इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त नित्या के., उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार गौतम सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
लोकसभा आम चुनाव-2024 : मतदाता जागरूकता गतिविधि आयोजित
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के अंतर्गत उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय एवं राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम द्वारा कौशल विकास अर्यमा सेवा समिति डिग्गी चौक ब्यावर में सोमवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कौशल विकास की शिक्षा प्राप्त कर रही 60 से अधिक बालिकाओं को मतदाता से संबंधित जागरूकता प्रदान की गर्ई।
कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया, मतदान दिवस की जानकारी एवं ईवीएम व वीवीपीएटी से मतदान करना आदि के विषय में जानकारी प्रदान करने के साथ ही निर्वाचन आयोग की मंशा अनुरूप शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए गतिविधियां आयोजित की गर्ई। उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय से सौरभ झामरिया तथा प्रेम सिंह ने ईवीएम मशीन तथा वीवीपेट द्वारा दिए गए वोट की प्रक्रिया तथा सुनिश्चितता के बारे में जानकारी प्रदान की साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं व बालिकाओं को अपने परिचिताें से भी प्राप्त जानकारी को साझा कर उन्हें भी मतदान के लिए जागरूक करने के लिए आग्रह किया।
आरएसएलडीसी के जिला कौशल समन्वयक निखिल कुमार बत्रा, अर्यमा सेवा समिति के अध्यक्ष बलवंत भाटी द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त बीएलओ के माध्यम से लगाए जा रहे कैंप में उपस्थित होकर मतदाना सूची को अपडेट करने में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित केंद्र के अधिकारी, कर्मचारीगण तथा प्रशिक्षणार्थी बालिकाओं व महिलाओं द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ ली गई।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment